2021 में पहली बार होगा 'इंडिया' बनाम 'इंडिया' मैच, अपनी ही टीम से भिड़ेंगे विराट कोहली
लंदन (पीटीआई)। साल 2021 में टीम इंडिया एक ऐसा मैच खेलने जा रही है जो पहले कभी नहीं खेला गया। इस साल विराट सेना अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला जुलाई में खेला जाएगा, जब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां भारत चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए से भिड़ेगा। इसके बाद इंडिया वर्सेज इंग्लैंड का मुकाबला होगा। भारत बनाम भारत ए के बीच मैच इस साल जुलाई में नॉर्थहेम्पटनशायर के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच की सटीक तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।
जुलाई में खेला जाएगा ये मैच
भारत क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए अगस्त और सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त को नॉटिंघम में पहले टेस्ट के साथ होगी। नॉर्थहेम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार को एक बयान में कहा, "दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इस साल गर्मियों में द काउंटी ग्राउंड में दिखेंगे और हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे। अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले विराट सेना अपनी ही टीम के खिलाफ चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी।'
इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
दूसरा वॉर्म-अप मैच 28 जुलाई को लीसेस्टरशायर में होना है। बयान में कहा गया है, "भारतीय टीम 28 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे वॉर्मअप मैच के लिए अगले हफ्ते लीसेस्टरशायर की यात्रा करेगी।" बता दें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा (12-16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (2-6 सितंबर) लंदन में आयोजित किया जाएगा, जबकि तीसरा (25-29 अगस्त) और पांचवां (10-14 सितंबर) टेस्ट लीड्स और मैनचेस्टर में निर्धारित हैं। इंग्लैंड फिलहाल चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत में है, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी को चेन्नई में होगी।इसके बाद पांच टी 20 आई और तीन एकदिवसीय मैच होंगे।