इस साल इन महिला केंद्रित बायोपिक्स का है इंतजार, कतार में दीपिका, श्रद्धा और जाह्नवी की फिल्म
feature@inext.co.inKANPUR: हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जाह्नवी कपूर पहली इंडियन महिला लड़ाकू एविएटर गुंजन सक्सेना की कहानी दर्शकों के सामने लाएंगी। गुंजन सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध में घायल सैनिकों को बचाया था। जाह्नवी ने इस मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं
अमोल गुप्ते की मूवी में श्रद्धा यूथ आइकन, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभाएंगी। साइना ने बैडमिंटन में 23 से ज्यादा इंटरनेशनल टाइटल अपने नाम किए हैं। वह वल्र्ड नंबर 1 रह चुकी हैं और ओलंपिक मेडल भी उनके नाम है। श्रद्धा अपने इस किरदार के लिए न सिर्फ साइना की मदद ले रही हैं बल्कि उन्होंने अपने डेली रूटीन में बैडमिंटन को भी जगह दी है।
डेबोरा हेरोल्ड नाम की इंडियन साइकलिस्ट की बायोपिक में जैक्लिन फर्नांडिस लीड कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं। डेबोरा 23 साल की साइकलिस्ट हैं जो अंडमान एंड निकोबार आइलैंड से ताल्लुक रखती हैं और 'यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल' कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाली पहली इंडियन हैं। वह कई मेडल्स अपने नाम कर चुकी हैं। 2004 में आई सुनामी के वक्त उन्होंने पेड़ पर पांच दिनों तक टिके रहकर अपनी जान बचाई थी।