बीते तीन सालों में अक्षय कुमार की मूवीज ने 1224 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस साल उनकी पांच मूवीज आनी हैं माना जा रहा है कि वह 2019 में नए रिकॉर्ड्स बनाएंगे...


feature@inext.co.inKANPUR: अक्षय की 2019 में आने वाली मूवीज हैं केसरी, मिशन मंगल, गुड न्यूज, हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी। सबसे पहले बात करते हैं केसरी की। 19वीं सदी में ब्रिटिश सेना की सिख रेजीमेंट और अफगान लड़ाकों के बीच हुई जंग को 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के नाम से जाना जाता है। इस जंग की खासियत यह थी कि महज 21 सिख फौजियों ने 10 हजार अफगान लड़ाकों से लोहा लिया और उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया। अक्षय केसरी में हवलदार ईश्वर सिंह के किरदार में हैं। परिणीति चोपड़ा इसमें फीमेल लीड में हैं। यह मूवी होली के मौके पर रिलीज की जा सकती है।आखिर में आएगी 'सूर्यवंशी'
15 अगस्त के मौके पर अक्षय की मूवी मिशन मंगल आएगी, जो इंडिया के मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी पर बेस्ड है। इस मूवी में विद्या बालन और तापसी पन्नू समेत पांच एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं। शरमन जोशी भी इसमें अहम रोल करेंगे। इस साइंस थ्रिलर के बाद आएगी अक्षय की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की चौथी मूवी। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही यह मूवी दिवाली पर रिलीज होनी है। साल के एंड में अक्षय और रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी आएगी, मूवी की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है। इन्हीं मूवीज के बीच कहीं गुड न्यूज भी आ सकती है, जिसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान होंगी।तीन साल में 1,224 करोड़ रुपए का कलेक्शनअगर पिछले रिकॉड्र्स देखें तो इन पांच मूवीज से अक्षय बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकते हैं। 2018 में अक्षय की तीन मूवीज आई थीं, जिसमें पैडमैन ने लगभग 80 करोड़ रुपए, गोल्ड ने करीब 108 करोड़ रुपए और 2.0 ने लगभग 420 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया यानी अक्षय की तीन मूवीज ने कुल 608 करोड़ रुपए कमाए। कुल मिला कर अक्षय ने तीन साल में इतना कमाया


2017 में अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने 134 करोड़ रुपए जमा किए थे। वहीं अक्षय की जॉली एलएलबी 2 ने 117 करोड़ रुपए  का कारोबार किया था यानी दोनों मूवीज ने मिलाकर 251 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 2016 में अक्षय की तीन मूवीज आई थीं जिनमें रुस्तम ने 128 करोड़ रुपए, हाउसफुल 3 ने 108 करोड़ रुपए और एयरलिफ्ट ने 129 करोड़ रुपए जमा किए थे यानी 2016 में अक्षय ने बॉक्स ऑफिस को कुल 365 करोड़ रुपए दिलाए। पिछले तीन सालों में अक्षय की मूवीज ने 1,224 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस साल इन फिल्मों से है अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदअगर इन सभी का एवरेज निकालें तो अक्षय 153 करोड़ रुपए के रेट से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते रहे हैं। इस साल ट्रेड एक्सपर्ट्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें उनकी केसरी, हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी से हैं। अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि 2019 में अगर अक्षय की पांचों मूवीज रिलीज होती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका होगा।ट्विंकल खन्ना बर्थडे : शादी से पहले अक्षय ने रखी थी ये शर्त, पढ़ें इनकी लव स्टोरी के अनसुने किस्सेअक्षय इस वजह से हुए ट्रोल, लोग बोले 'देशभक्ति को किया कैश'

Posted By: Vandana Sharma