2019 में अक्षय की ये पांच फिल्में होंगी रिलीज, बाॅक्स आॅफिस पर 'खिलाड़ी कुमार' नए रिकाॅर्ड बनाने को तैयार
feature@inext.co.inKANPUR: अक्षय की 2019 में आने वाली मूवीज हैं केसरी, मिशन मंगल, गुड न्यूज, हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी। सबसे पहले बात करते हैं केसरी की। 19वीं सदी में ब्रिटिश सेना की सिख रेजीमेंट और अफगान लड़ाकों के बीच हुई जंग को 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के नाम से जाना जाता है। इस जंग की खासियत यह थी कि महज 21 सिख फौजियों ने 10 हजार अफगान लड़ाकों से लोहा लिया और उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया। अक्षय केसरी में हवलदार ईश्वर सिंह के किरदार में हैं। परिणीति चोपड़ा इसमें फीमेल लीड में हैं। यह मूवी होली के मौके पर रिलीज की जा सकती है।
15 अगस्त के मौके पर अक्षय की मूवी मिशन मंगल आएगी, जो इंडिया के मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी पर बेस्ड है। इस मूवी में विद्या बालन और तापसी पन्नू समेत पांच एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं। शरमन जोशी भी इसमें अहम रोल करेंगे। इस साइंस थ्रिलर के बाद आएगी अक्षय की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की चौथी मूवी। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही यह मूवी दिवाली पर रिलीज होनी है। साल के एंड में अक्षय और रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी आएगी, मूवी की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है। इन्हीं मूवीज के बीच कहीं गुड न्यूज भी आ सकती है, जिसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान होंगी।
2017 में अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने 134 करोड़ रुपए जमा किए थे। वहीं अक्षय की जॉली एलएलबी 2 ने 117 करोड़ रुपए का कारोबार किया था यानी दोनों मूवीज ने मिलाकर 251 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 2016 में अक्षय की तीन मूवीज आई थीं जिनमें रुस्तम ने 128 करोड़ रुपए, हाउसफुल 3 ने 108 करोड़ रुपए और एयरलिफ्ट ने 129 करोड़ रुपए जमा किए थे यानी 2016 में अक्षय ने बॉक्स ऑफिस को कुल 365 करोड़ रुपए दिलाए। पिछले तीन सालों में अक्षय की मूवीज ने 1,224 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।