पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, पैर में लगी गोली, खतरे से बाहर
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने इमरान खान की रैली पर गोलियां चला दीं। जिससे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान घायल हो गए, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। यह घटना पंजाब के वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास हुई जब खान विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। जियो टीवी के फुटेज से पता चला है कि 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में चोट लगी थी। चैनल के मुताबिक इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है।
हमले में छह अन्य लोग भी घायल
एआरवाई न्यूज, जिसे खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है। उन्होंने बताया कि इमरान खान खतरे से बाहर है। खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एआरवाई न्यूज को बताया कि एक गोली खान के पैर में लगी। उन्होंने कहा कि हमले में छह लोग घायल हो गए और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उमर ने कहा, "खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है।" हालांकि उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
एक व्यक्ति को किया गया अरेस्ट
जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को ले जा रहे कंटेनर पर सवार ट्रक पर एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी। एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर ले गई है। शुरुआत में बताया गया था कि इमरान खान सुरक्षित थे जबकि कुछ लोग घायल हुए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि हमले में इमरान भी घायल हो गए। ऐसी भी खबरें हैं कि हमले में खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी घायल हुए हैं।