पाकिस्तान : प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं इमरान खान
लाहौर (पीटीआई)। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वो प्रधानमंत्री पद के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। बता दें कि 65 वर्षीय इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पीटीआई 25 जुलाई को हुए चुनाव के बाद पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन अब भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से दूर है। बावजूद इसके खान ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे।
कोर कमिटी का फैसला
इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने मीडिया को बताया, 'तहरीक-ए-इंसाफ की कोर कमिटी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत साउथ एशियाई एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (सार्क) के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय की उम्मीद है।' बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने इमरान खान से फोन पर बात कर उन्हें पाकिस्तान चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी थी। इसके साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक नया चैप्टर शुरू करेंगे।
इमरान को मिली है इतनी सीट
नेशनल असेंबली की 267 सीटों में से 115 सीट पर इमरान खान कब्जा जमा चुके हैं। इसके बाद इस बार आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एल) 64 सीट जीतकर दूसरे और बिलावल अली भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा बाकी बचे नेशनल असेंबली की 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।