Imran Khan News : इमरान खान के घर से पीछे हटे पाक रेंजर्स, समर्थकों ने मनाया जश्न
लाहौर (पीटीआई)। भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस कर्मियों ने बुधवार को पीछे हटना शुरू कर दिया। जिससे उनके समर्थकों में खुशी और जश्न का माहौल बन गया। सूत्रों का हवाला देते हुए, जियो न्यूज ने बताया कि पुलिस इमरान खान के जमान पार्क आवास पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 8 में विदेशी खिलाड़ियों से जुड़े क्रिकेट मैच खत्म नहीं हो जाते।
समर्थकों से मिलने आए इमरान खान
पुलिस और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को जमान पार्क से निकलते हुए देखा गया, जिसके कारण इमरान के समर्थकों में जश्न मनाया गया। इसके तुरंत बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान गैस मास्क पहनकर अपने आवास से बाहर आए और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि जमां पार्क में और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और गठबंधन सरकार के ''नापाक मंसूबों'' को कामयाब नहीं होने देने का संकल्प लिया। इससे पहले दिन में, अधिकारियों ने इमरान के घर के बाहर कई रेंजरों को तैनात किया था क्योंकि पुलिस के साथ झड़पों में 54 पुलिसकर्मियों सहित 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
60 लोग हो चुके घायल
तोशखाना मामले में अपने नेता को गिरफ्तार करने से रोकने के लिए मंगलवार को पीटीआई समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद लाहौर का जमान पार्क क्षेत्र एक युद्ध के मैदान में बदल गया, जिसमें दोनों पक्ष घायल हुए थे। घायलों को लाहौर के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और पुलिस ने खान के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि मंगलवार दोपहर से जारी झड़पों में कम से कम 54 पुलिसकर्मी और आठ नागरिक घायल हुए हैं। खान के समर्थक रात भर पुलिस से बार-बार भिड़ते रहे।