अविश्वास प्रस्ताव के बीच इमरान खान ने की पाकिस्तान आर्मी चीफ से मुलाकात
इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को जनरल कमर बाजवा के साथ एक मीटिंग की। कयास लगाए जा रहे कि इस मीटिंग में इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) की पाकिस्तान में बैठक, बलूचिस्तान में फैली अशांति और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई।सरकार बचाने के लिए इमरान की कोशिशएक पाकिस्तानी मीडिया चैनल कैपिटल टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के ज्यादातर नेता इस मीटिंग के परिणाम को लेकर काफी आस लगाए हुए हैं। लोग तो यह भी बता रहे हैं कि इमरान खान इस मीटिंग के जरिये आर्मी चीफ की गुड बुक में आकर अपनी सरकार बचाना चाह रहे हैं।बाजवा ने दी इमरान खान को सलाह
सेना और इमरान खान के बीच मतभेद 11 मार्च को तब सामने आए जब आर्मी चीफ ने इमरान खान को सलाह दी की वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से बचें। ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान ने जेयूआई-एफ नेता मौलाना फजलुर रहमान का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने जनरल बाजवा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि फजी को डीजल न कहा जाए। मैंने उन्हें कभी डीजल कहकर नहीं पुकारा। मौलाना फजलुर रहमान को डीजल के नाम से लोग पुकारते हैं।पीएम इमरान खान के खिलाफ हुई बगावत
इमरान खान के पार्टी पीटीआई के 25 सांसदों ने इस्लामाबाद के सिंध हाउस में शरण ले रखी है। कहा जा रहा है कि वे खान के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सिंध हाउस का गेट तोड़ दिया और बिल्डिंग में घुस गए। पुलिस ने सिंध हाउस में लीड कर रहे पीटीआई के फहीम खान और अताउल्लाह नियाजी को गिरफ्तार किया है। उनके साथ भीड़ में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं को भी अरेस्ट किया गया है।मरियम नवाज ने ट्विटर कर कहापाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने ट्विटर करते हुए कहा कि अगर सरकार को थोड़ी भी शर्म है तो उसे घर जाना चले जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान की मर्जी है, आपकी सरकार जा रही है। अगर आपमें शर्म है तो घर जाइए।' पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सिंध हाउस वाली घटना की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्हें अब सरेंडर कर देना चाहिए।