पाकिस्तान के पेशावर में हुए हमले से पूरी दुनिया शोक में डूबी है. चारों ओर बस इस आतंकवाद के खात्‍मे को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में कल पाकिस्तान सरकार की ओर से एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. जिसमें शरीक हुए विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ धरना खत्म करने का एलान किया है. पिछले चार महीने से पाकिस्तानी संसद के बाहर प्रदर्शन करके इमरान नवाज से लगातार इस्तीफे की मांग कर रहे थे.


मिलकर कुचलेंगे आतंकवाद कोपेशावर के आर्मी स्कूल में हमले के बाद नवाज शरीफ की बुलाई सर्वदलीय बैठक में इमरान खान भी शामिल हुए थे. इमरान खान ने नवाज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. शरीफ के साथ मौजूद पीटीआई प्रमुख इमरान ने भी कहा कि आतंक से लड़ने के लिए सारी पार्टियां एकजुट हैं, क्योंकि अब पाक से आतंकवाद को मिटाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा तभी आतंकवाद को कुचला जा सकता है. बताते चले कि इमरान खान नवाज शरीफ के कट्टर राजनीतिक विरोधी हैं. पिछले चार महीने से पाकिस्तानी संसद के बाहर प्रदर्शन करके इमरान, नवाज से लगातार इस्तीफे की मांग कर रहे थे. यह धरना पाकिस्तान में चुनाव के दौरान गड़बड़ी के विरोध में किया जा रहा था. आखिरी आतंकी तक लडे़गा पाक
पाक पीएम ने ऐलान किया है कि पेशावर में मारे गए बेगुनाह बच्चों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाएंगी. पीएम ने देश में फांसी की सजा से रोक हटा दी है. उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों में दोषी पाए गए लोगों को फांसी की सजा मिलेगी. पहले पाकिस्तान में आतंक के दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती थी, पेशावर हमले के बाद फांसी पर लगी रोक हटा दी गई है. सभी पार्टियों की बैठक के बाद शरीफ ने यह भी कहा कि अच्छे या बुरे तालिबान का फर्क नहीं करना है. अब हमारा मकसद सिर्फ आतंकवाद को मिटाना है और आखिरी आतंकी के खात्मे तक आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई जारी रहेगी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh