पाकिस्तान में इमरान खान ने शुरु किया सविनय अवज्ञा आंदोलन
पाकिस्तान की राजनीति में भूचालपाकिस्तान की असंतुलित राजनीति में इमरान खान के सविनय अवज्ञा आंदोलन और धर्म गुरू कादरी के 48 घंटे के अल्टिमेटम के चलते भूचाल आ गया है. गौरतलब है कि बीती 14 अगस्त को इमरान खान और मुस्लिम धर्म गुरू मिलकर इस्लामाबाद में मार्च निकालने वाले थे लेकिन आखिरी दौर में बातचीत विफल हो गई. इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी तरह से नवाज शरीफ सरकार को गिराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ना दें बिजली के बिल और अन्य टैक्स
इमरान खान ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे बिजली के बिल और अन्य प्रकार के टैक्सों का भुगतान ना करें. उन्होंने कहा है कि अगर हमारी रैली पीएम हाउस की तरफ बढ़ेगी तो टकराव में पुलिस वाले मारे जाएंगे. इसलिए वह सविनय अवज्ञा आंदोलन करना चाहते हैं. इस तरीके से जनता गैस और बिजली के बिलों का भुगतान नही करेगी. इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि वे सरकार को दो दिनों का समय देते हैं और इसके बाद वे स्वयं भी जनता को रेड जोन यानि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और एंबेसी एरिया में घुसने से नही रोक पांएगे. धर्मगुरू कादरी ने दिया दो दिनों का समय
धर्मगुरू कादरी ने शरीफ सरकार को दो दिनों का समय देते हुए कहा है कि सरकार अगले 48 घंटे में इस्तीफा दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के चुनाव नही बल्कि पूरी क्रांति के पक्ष में हैं. इसके बाद कादरी ने अपने समर्थकों से कहा वह इस सिस्टम को ज्यादा दिन नही टिकने देंगे.
Hindi News from World News Desk