साल 2016 अमेरिकी चुनाव के लिए जाना गया। यह चुनाव काफी विवादित रहा खूब बयानबाजी हुई। उम्‍मीदवारों ने एक-दूसरे पर व्‍यक्‍ितगत हमले भी किए। अंत में जीत डोनाल्‍ड ट्रंप की हुई। अब 2017 शुरुआत में ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति की शपथ लेंगे इसके साथ ही दुनिया को नई राजनीति देखने को मिलेगी। हालांकि नया साल चुनावों से भरा पड़ा है। भारत सहित कई देश ऐसे हैं जहां चुनाव होने हैं...देखें जरा एक नजर...



2. चीन :
दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार चीन में भी साल 2017 में चुनाव होने हैं। यहां चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के 19वें नेशनल कांग्रेस के इलेक्शन होने हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यहां पर कम्यूनिस्ट पार्टी का काफी प्रभाव है। चीन के सबसे ताकतवर शख्सियत की बात करें तो कम्यूनिस्ट पार्टी का सेक्रेटरी काफी प्रभावशाली माना जाता है।


4. ईरान :
खाड़ी देश ईरान में भी साल 2017 में नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। यह इलेक्शन 19 मई को होगा। फिलहाल इस समय ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी हैं।

6. नीदरलैंड :
नीदरलैंड में भी 15 मार्च 2017 को आम चुनाव होने हैं। यहां पर भी नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना है।

7. साउथ कोरिया :
साउथ कोरिया में भी 20 दिसंबर 2017 को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari