जानें किस वस्तु के दान से मिलता है किस तरह का फल, नमक दान से खुलती है किस्मत
दान का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है, जिसे धर्म का एक अभिन्न अंग माना गया है। भगवान शिव शंकर की महिमा का विस्तृत ज्ञान कराने वाला पुराण शिव महापुराण है। इसमें भगवान शिव जी से जुड़ी जानकारी के अलावा दैनिक जीवन में काम में लेने वाले चमत्कारी उपाय भी बताये गये हैं, जो संकटों को दूर करने वाले हैं। इसमें से कुछ उपाय दान से भी जुड़े हुए हैं, जो बताते है कि किस दान से कौनसा फल प्राप्त होता है।
1. नमक: शिवपुराण में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति नमक का दान करे तो उसका दुर्भाग्य दूर होता है।2. तिल: तिल का दान किया जाये तो आत्मविश्वास बढ़ता है और कठिन समय में आत्मबल प्राप्त होता है।4. कपड़े: शिव महापुराण के अनुसार, यदि कोई नए वस्त्रों का दान करता है तो उसकी उम्र बढ़ती है और शरीर का रोग से बचाव होता है।
6. गुड़: गुड़ का दान व्यक्ति को स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन की प्राप्ति करवाता है।
— ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठीपूजा करते समय आप भी तो नहीं करते हैं ये 10 गलतियां, ध्यान रखें ये बातेंसाक्षात् भगवान विष्णु का स्वरुप होता है शालिग्राम, वृन्दा के श्राप से जुड़ी है इसकी कथा