सुहाना होगा मौसम : जल्द ही सक्रिय होगा दक्षिण-पश्चिमी मानसून , इन राज्यों में होगी बारिश
जल्द ही सक्रिय होने की संभावना
नई दिल्ली (पीटीआई) । देश में एक बार फिर लोगों की निगाहें मानसून का इंतजार करते दिखने लगी हैं क्योंकि दक्षिण-पश्चिम से चला मानसून चंद रोज की तेजी के बाद कमजोर पड़ गया है।हालांकि मानसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि इसके पांच-छह दिनों में फिर से सक्रिय होने की संभावना है।मानसून की स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है।मानसून अपनी उत्तरी सीमा को छूता हुआ ठाणे (मुंबई), अहमदनगर, बुलढाना, अमरावती, गोंदिया, तीतलागढ़, कटक, मेदिनीपुर, ग्वालपाड़ा और बागडोगरा तक जाता है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून 15 जून से पहले तेजी से सक्रिय हुआ था लेकिन इस समय यह बिल्कुल शांत है।इसके अगले पांच-छह दिन में एक बार फिर सक्रिय होने की आशा है।
हल्की गरज संग हो सकती है बारिश
आईएमडी के अतिरिक्त महापात्र के अनुसार ओडिशा और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में 23-24 जून से और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और दक्षिण के अन्य इलाकों में 26 जून से बरसात शुरू होगी। मौसम विभाग ने 18 जून को कोंकण के कुछ इलाकों, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं।पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र और केरल में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अलग-अलग जगहों पर तेज आंधी की संभावना बहुत अधिक है। इसके अलवा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं-आंधी के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हल्की गरज के साथ बारिश हो सकती है।