Weather Forecast दिल्ली एनसीआर में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है फिलहाल झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस जानलेवा गर्मी को लेकर आईएमडी ने कई राज्यों को अलर्ट किया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather News Today: दिल्‍ली एनसीआर समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे है और लगातार तापमान बढ़ने से लोग गर्मी की मार से बेहाल हो गए हैं। ऐसे में दिन की धूप जमकर अपना कहर बरसा रही है, तो वहीं रात में चलने वाली गर्म हवाओं का भी सितम जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप बुधवार तक अभी जारी रहेगा, इस अपडेट के साथ मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के लोगों को गुरुवार और शुक्रवार से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति का अनुमान अधिक बताया, वहीं अभी हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्म रातें रहने की उम्मीद है।

कैसा होगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कई इलाकों में मिनिमम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 45 तक रिकॉर्ड हो सकता है, साथ ही लू की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है, इसको लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मंगलवार और बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है, जिसके साथ ही एक बार फिर यूपी का प्रयागराज देश के गर्म शहरों में से एक रहा। जिसका तापमान 17 जून को मैक्सिमम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं वाराणसी में हीट स्ट्रोक की वजह से सोमवार देर रात तक 32 लोगों की मौत हो गई, इसी बीच मौसम विभाग ने 20 जून तक कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।

बिहार में जल्द मानसून की एंट्री
बिहार में बढ़ती गर्मी और हीट वेव से हर कोई परेशान है तो वहीं दिन में गर्म वेस्ट हवाओं का प्रवाह और रात में ईस्ट हवा के चलने से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून का असर तीन से चार दिनों के बीच में दिखाई देने लगेगा। हालांकि मौसम विभाग ने 21-23 जून के आस-पास राजधानी समेत सभी जिलों में बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर फिलहाल स्पेसिफिक डेट तय नहीं की है।

24 घंटे में कहां-कहां भारी बारिश का संभावना
बारिश को लेकर बात करें तो अगले 24 घंटे में मौसम बदलने के साथ, 17 से 20 जून के बीच में असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जिसके साथ ही बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है और जलभराव हो सकता है, इसके साथ दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलगानां, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, आंतरिक ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

Posted By: Anjali Yadav