इंतजार कीजिए अब सिर्फ कुछ ही वक्‍त का। इंतजार इस्‍लाम के भी वैज्ञानिक और मेडिकल क्षेत्र में आगे आने का। इस क्रम में जानकारी है कि इस्‍लाम अब वैज्ञानिक और मेडिकल क्ष्‍ोत्र में भी अपना प्रभाव बनाना चाहता है। इस्‍लाम के ही एक इमाम की मानें तो वैज्ञानिक क्षेत्र के हर सवाल के जवाब कुरान में मिलेंगे। उनका कहना है कि इसके जवाब खोजने के लिए सफेद रंग का कोट पहनकर लैब में घंटों मशक्‍कत करने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ यही नहीं एड्स जैसी घातक बीमारी का भी इलाज है इसमें।

ऐसी है जानकारी
घाना में सलावातिया मुस्लिम मिशन के नेता शेख इमाम रशीद ने इस बात का दावा किया है कि जो भी मरीज HIV/एड्स से जूझ रहा है। उनका इलाज महज 24 घंटे के अंदर संभव है, वो भी सिर्फ और सिर्फ कुरान में। इस बारे में और आगे मौलवी ने ये दावा किया है कि ये इलाज बेहद आसान और पूरी तरह से सफल भी है।
मौलवी ने किया दावा
मौलवी ने इस बात का दावा उस समय किया जब वे यूएस बेस्ड इस्लामिक रेडियो स्टेशन किबला एफएम पर कुरान के विज्ञान और उसकी ताकत पर आधारित सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की सबसे पवित्र किताब में दुनिया की बड़ी से बड़ी मुसीबत का इलाज मिल जाएगा।
मिलेगा ये सब यहां
इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि क्या आपको दुनिया में कहीं भी एड्स जैसी बीमारी का इलाज, वो भी मात्र 24 घंटे के अंदर मिलेगा! नहीं, लेकिन यहां मिलेगा। कुरान में। न सिर्फ एड्स का मिलेगा, बल्कि इबोला का भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुरान में हर उस बीमारी का इलाज है, जो इस धरती पर मौजूद है। बता दें कि शेख रशीद सलावत हेल्थ रेस्टोरेशन सेंटर के सीईओ हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आप ये जानकार हैरान हो जाएंगे कि कुरान से मिली जानकारी के इस्तेमाल से आप सिर्फ हवा से एक गाड़ी को भी चला सकते हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma