हैदर में काम करने से गई कश्मीर के इमाम की नौकरी
हैदर फिल्म ने किया बेरोजगारनिर्देशक विशाल भारद्वाज की विवादित फिल्म 'हैदर' ने श्रीनगर में काम करने वाले एक शख्स इमाम गुलाम हसन शाह से उनकी नौकरी छीन ली. दरअसल इमाम गुलाम हसन शाह ने 'हैदर' फिल्म में तब्बू और के के मेनन के निकाह के सीन में निकाह कराने वाले काजी की भूमिका निभाई थी. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में काम करने की वजह से श्रीनगर शहर की पुरानी मस्जिद 'बाबा दावूद खाकी' के अधिकारियों ने इमाम गुलाम हसन शाह को मस्जिद की सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है. शाह ने किया 50 लाख का दावा
इमाम गुलाम हसन शाह ने अपनी नौकरी खोने के बाद हैदर फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज को कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में शाह ने निर्देशक से इमाम के पद से बर्खास्त किए जाने से हुए नुकसान के लिए 50 लाख रुपये का भुगतान करने का मांग की है. इस मामले में फिल्म से जुड़े पक्ष की तरफ से किसी प्रकार का कोई कमेंट प्राप्त नहीं हुआ है.
Hindi News from Bollywood News Desk