ये 10 फाइलें फोन मेमोरी को भर देती हैं भूसे की तरह, डिलीट करके फोन को बनाइए सुपरफास्ट
1- SMS से फोन की मेमोरी पर ज्यादा असर नहीं होता, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। दरअसल, SMS फोन की डिफॉल्ट मेमोरी में सेव होते हैं। धीरे-धीरे जब इनकी संख्या हजारों में हो जाती है तब ये फोन को स्लो कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जो SMS काम के नहीं है उन्हें तुरंत डिलीट किया जाए।
5- फोन में सबसे ज्यादा स्पेस कोई लेता है तो वो हैं वीडियो। अक्सर यूजर वीडियो सॉन्ग या मूवी फोन में रखते हैं। देखने के बाद भी ये वीडियो लंबे समय तक फोन में रहते हैं। इसके साथ, वॉट्सऐप पर आने वाले छोटे-छोटे वीडियो भी फोन में बड़ा स्पेस ले लेते हैं। जरूरी है कि वीडियो देखने के बाद उसे तुरंत डिलीट कर दें।
7- कैशे डाटा वो टेम्पररी डाटा होता है जो फोन यूज करने के दौरान धीरे-धीरे स्टोर होता जाता है। जैसे आपने कोई ऑनलाइन काम किया, तो वो फोन की हिस्ट्री में सेव हो जाता है। ठीक ऐसे ही, कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो आपके डाटा को फोन में टेम्पररी सेव कर लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हर सप्ताह आप कैशे फाइल या डाटा को डिलीट कर दें। इसे फोन मेमोरी के ऑप्शन जाकर डिलीट कर सकते हैं।