फोन को कितना भी संभाल कर रखें चोरी होने का डर हमेशा बना रहता है। अगर आपका फोन खो जाए या फिर कोई चोरी कर ले तो जानें आपको क्या करना चाहिए..

आज मोबाइल सबसे जरूरी चीज बन गई है। इस पर ही आपका सारा काम निर्भर हो गया है। इसलिए फोन को बेहद संभाल कर रखते हैं। बावजूद इसके हर वक्त फोन चोरी होने का खतरा बना होता है। आप बस में हों या फिर मेट्रो में। कार में या फिर बाइक पर कहीं भी आपका फोन सुरक्षित नहीं है। बल्कि आज कल एक नया गिरोह सक्ति्रय हो गया है, जो एक तरफ आपके कार की खिड़की पर दस्तक देता है और दूसरी ओर से एक व्यक्ति आपका फोन उड़ा ले जाता है। ऐसे में फोन को लेकर सजग रहने की बेहद जरूरत है। इसके साथ ही यह जानने की भी जरूरत है कि यदि फोन चोरी हो जाए तो त्वरित उपाय क्या करें।

 

एंड्रॉयड फोन

फोन को करें ट्रैक: मोबाइल चोरी होते या गुम होते ही आप यही सोचते हैं कि कैसे सिम लॉक करें, जबकि इससे बेहतर है कि आप यह जांचे कि आपका फोन इस वक्त कहां है। यदि गुम हुआ है तो रिंग कर उसे पा सकते हैं। वहीं चोरी हुआ है, तो आप लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। एंड्रॉयड स्माटज्फोन में ट्रैक माई फोन का फीचर होता है। ट्रैक माई फोन का विकल्प एंड्रॉयड फोन में डिवाइस मैनेजर से मिलता है। आप यहीं सोच रहे होंगे कि चोरी हुए

 

फोन में डिवाइस मैनेजर कैसे देखें: आपको बता दें कि इस फीचर का उपयोग आप किसी लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर किसी दूसरे मोबाइल से भी कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन इंस्टॉल के समय आप गूगल आइडी डालते हैं और उसी वक्त ट्रैक माई फोन एक्टिव हो जाता है। फोन की सेटिंग में जा कर सिक्योरिटी से इसे देखा जा सकता है।

 

चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए आप किसी लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल में जाकर ट्रैक माई फोन लिखकर सचज् करेंगे तो सबसे पहला विकल्प गूगल डैशबोडज् का आएगा। यहां आपको उसी एकाउंट से लॉगइन करना है, जिसे आपने अपने चोरी या गुम हुए फोन में इंटीग्रेट किया था। इसके साथ ही आपके सामने फोन ट्रैक का ऑप्शन मिल जाएगा और आप लास्ट लोकेशन देख सकते हैं।

 

यदि एंड्रॉयड फोन से कर रहे हैं, तो सबसे पहले आप उस फोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर ऐप को डाउनलोड करें और अपने गूगल आइडी से लॉगइन करें। इसके साथ ही आपके सामने फोन का लास्ट लोकेशन होगा।

 

फोन पर करें रिंग : डिवाइस मैनेजर से आप लॉगइन करते हैं तो लैपटॉप और फोन दोनों जगह गुम या चोरी हुए फोन पर रिंग का ऑप्शन आएगा। आप रिंग कर इसे देख सकते हैं। यदि आपके आस पास है तो आप उसे ढूंढ़ सकते हैं।

 

डाटा करें नष्ट : यदि रिंग में पता नहीं चला कि फोन कहां है तो आप समझ जाएं कि फोन चोरी हो गया है और तुरंत डाटा नष्ट करें। ट्रैक माईफोन के बाद दूसरा स्टेप डाटा नष्ट करने का होना चाहिए। आप अपने एंड्रॉयड फोन के सभी डाटा को रिमोटली डिलीट कर सकते हैं। आप इस काम को किसी दूसरे पीसी या फोन से अंजाम दे सकते हैं। दूसरे डिवाइस से एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में लॉगइन करेंगे, तो सामने ही इरेज डाटा का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आपके पास गुम हुए फोन का पासवडज् बदलने का भी विकल्प होगा।

 

दे सकते हैं चेतावनी : एंड्रॉयड फोन में ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अपने चोरी हुए फोन पर अपना मैसेज या चेतावनी दे सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपका फोन आपको वापस मिल सकता है तो आप मैसेज में वैकल्पिक नंबर भी दे सकते हैं जिससे वह आपसे कॉन्टैक्ट कर सके। ये सभी फीचर आपको एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में मिलेंगे।


कैसे बदले जा रहे हैं आइएमइआइ नंबर

आपने अक्सर सुना होगा कि आइएमइआइ नंबर के माध्यम से चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है। परंतु शायद आपको यह नहीं मालूम है कि आज कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनकी मदद से आइएमइआइ नंबर को बदला जा सकता है। इस बारे में मोबाइल रिपेयर से जुड़े बादल घई कहते हैं कि आज लगभग हर बड़े शहर में ऐसे शॉप हैं जहां गुपचुप तरीके से मोबाइल का आइएमइआइ नंबर बदलने का काम करते हैं। यह काम ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। इंटरनेट पर कुछ टूल्स उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आइएमइआइ नंबर बदला जा सकता है और साथ ही फोन की पुरानी आईडेंटिटी भी छुपाई जा सकती है। इसके लिए एक्सपोज फ्रेमवकज्, डंकी गाडज् ऐप, हाईडमाई रूट ऐप और आइएमइआइ चेंजर जैसे ऐप्स का सहारा लेते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra