YouTube Search History: अगर आप भी यूट्यूब पर अपनी सर्च हिस्ट्री को सीक्रेट रखना चाहते हैं। आप भी चाहते हैं कि किसी को पता न चले कि आपने क्या देखाक्या सर्च किया तो आपको करनी है अपने यूट्यूब में बस ये सेटिंग। इसके बाद यूट्यूब भी आपकी एक्टिविटीज ट्रैक नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं कैसे ऑन करें ये सेटिंग...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। YouTube Search History: अपने सीक्रेट छिपाने के लिए लोग अलग अलग तरीके के जुगाड़ करते हैं। अब जब बात डिजिटल सीक्रेट की हो तो उन्हें कैसे छिपाया जाए । कई लोग इसके लिए अलग अलग कोशिशें करते हैं। इसके बाद भी कई बार आपकी सीक्रेट सर्च किसी ना किसी तरह यूट्यूब पर रह ही जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । क्रोम की तरह अब यूट्यूब में भी इनकॉग्निटो मोड का आप्शन आ गया है। इस सेटिंग को ऑन करते ही आपकी सारी सर्च और हिस्ट्री फिर से सीक्रेट हो जाएगी। इस बार तो खुद यूट्यूब भी आपकी एक्टीविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

आपका सीक्रेट रहेगा सीक्रेट
यूट्यूब एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इस बार यूट्यूब कई सारे नए फीचर्स लेकर आया है। इन फीचर्स में एक फीचर इनकॉग्निटो मोड भी है। इस फीचर को ऑन करते ही आपकी सारी सर्च हिस्ट्री पूरी तरह से सिक्योर हो जाएगी। इसके बाद आप चाहें कुछ भी सर्च करें,कोई भी वीडियो देखें। यूट्यूब ना तो आपको ट्रैक कर पाएगा और ना ही आपकी सर्च का असर पूरी फीड पर पड़ेगा। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका यूट्यूब रहे सीक्रेट तो ये फीचर है सबसे बेस्ट।

क्यों बेस्ट है इनकॉग्निटो मोड
यूट्यूब का नया फीचर इनकॉग्निटो मोड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस मोड को ऑन करने से आपकी सारी सर्चें सीक्रेट हो जाएगीं। यूट्यूब खुद भी आपकी एक्टीविटीज को या आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।इसके साथ ही इनकॉग्निटो मोड से आपकी फीड पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा । पहले ऐसा होता था कि आप जो भी सर्च करते थे ,उसी से रिलेटेड चीजें आपकी फीड पर दिखने लगती थीं। लेकिन इस मोड को ऑन करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

कैसे ऑन करें इनकॉग्निटो मोड
इनकॉग्निटो मोड को ऑन करने के लिए आपको एक छोटे से प्रॉसेस को फॉलो करना होगा-

1- सबसे पहले अपने यूट्यूब को ओपिन करें।
2- यूट्यूब में राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
3- अब गूगल अकाउंट के बाद टर्न ऑन इनकॉग्निटो पर टैप करें।
4- अब आपके यूट्यूब पर सेटिंग इनेबल हो जाएगी।
5- इसे बंद करने के लिए राइट साइड में इनकॉग्निटो मोड पर टैप करें।
6- इसके बाद टर्न ऑफ पर टैप करें।
7- आपका यूट्यूब नार्मल मोड में आ जाएगा।

Posted By: Inextlive Desk