नौकरी पाना है तो इंटरव्यू के लिए पहन कर जाएं इस रंग के कपड़े
ब्राउन कलर: अधिकांश लोग ब्राउन कलर हो डार्क कलर और डल कलर मानकर इंटरव्यू में अवॉइड करते हैं। शायद उन्हें नहीं पता है कि यह कलर पॉजिटिव नेचर को दर्शाता है। इससे स्मार्टनेस भी आती है। व्हाइट कलर: व्हाइट कलर सिंपल और सादगी की ओर इशारा करता है। ऐसे में आप किसी भी जॉब के लिए जा रहे हैं। इस रंग के कपड़े पहनने से इंटरव्यू लेने वाले पर खास प्रभाव पड़ेगा कि आपको दिखावा नहीं पसंद है।
पूरी ड्रेस ब्लैक पहनने से बचे। इसके साथ ही रेड, ऑरेंज, येलो, ग्रीन या फिर ब्लैक रेड का कॉम्िबनेशन गलती से भी न पहनकर जाएं। कपड़े डिजाइन और भड़कीले की बजाय सिंपल पहनें।