पासपोर्ट आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आप के लिए सबसे जरूरी डॉक्‍यूमेंट होते हैं। इनके खो जाने पर आप को बहुत सारी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार गलत आईडी से अपराध हो जाते हैं। जिसके बाद पुलिस आईडी वाले इंसान के घर का दरवाजा खटखटाती है। अगर ये डॉक्‍यूमेंट खो जाएं तो आप को क्‍या करना चाहिए हम आप को बताने जा रहे हैं।


1- फौरन करें नजदीकी पुलिस स्टेशन पर एफआईआरआईडी खाने या चोरी हो जाने पर सबसे पहले आप को नजदीकी थाने मे जाकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। आईटी एक्ट के तहत आप की शिकायत फौरन दर्ज की जाएगी।2- ऑनलाइन दर्ज करें शिकायतअगर नजदीकी थाने मे आप की शिकायत दर्ज हो रही है तो आप राज्य पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने बाद आपको इसका प्रिंट आउट भी मिलेगा। अगर कहीं आईडी का गलत इस्तेमाल होता है तो आप सबूत के तौर पर पुलिस को यह दिखा सकते हैं। 3- यहां भी करें शिकयतआधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी खोने के तुरंत बाद अपने बैंक और उन सभी जगहों पर भी शिकायत करानी चाहिए। जहां आपने व्यक्तिगत जानकारी दी है। 4- गूगल बाबा करेंगे पूरी मदद
ऐसे मे गूगल बाबा आप की पूरी मदद करेंगे। आप ने अगर गूगल पर एलर्ट के रूप में अपना नाम सेव किया है तो आपके नाम का प्रयोग इंटरनेट पर कहीं कोई करेगा तो पता चल जाएगा। ऐसा होने पर तो उसे आसानी से पकड़ सकते हैं। सरकार की तरफ से भी डिजिलॉकर दिया गया है जहां पर जरूरी डॉक्युमेंट्स की डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन सेव किया जा सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra