अक्‍सर आप अपने घर में मकड़ी देखते होंगे। म‍कडि़यां कुछ ही घंटो में घर में जाल भी बुन लेती है। आज हम आप को एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसको लगाने के बाद आप मकड़ी और जालों से मुक्‍त हो सकते हैं। वैसे तो इस पौधे के ढेरों फायदे हैं पर मकडि़यों को भगाना उनमें से एक खास फायदा है।


अगर घर में है मकडि़यों का डेराकभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप घर में कुछ कर रहें हों तभी और अचानक से एक मकड़ी आपके पैर पर आ जाए। अक्सर आप को घर में ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी मकड़ियों ने डेरा जमा रखा है और आप हर उपाय करके थक चुके हैं तो एकबार हमारे बताए गए इस उपाय को भी अपनाकर देंखें। कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा और इस उपाये को अजमाने से आपके घर में हमेशा ताजगी भी बनी रहेगी।पुदीने से भगाएं मकड़ी को घर रहे ताजा
पुदीने का पौधा और पुदीने का तेल मकड़ियों को भगाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है। अगर आप अपने घर में खतरनाक केमिकल्स का छिड़काव करने से बचना चाहते हैं तो घर पर पुदीने का पौधा लगाएं। इस उपाय को करने में थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन ये बेहद ही सुरक्षित तरीका है। मकड़ियों को और दूसरे रेंगने वाले जीवों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती है। जिसके चलते वो इससे दूर भागते हैं। आप चाहें तो घर के भीतर ही पुदीने के दो-तीन पौधे लगा सकते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra