क्या आप अमीर बनना चाहते हैं। हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पार धन दौलत शोहरत हो पर कुछ चीजें आप को ये सब हासिल करने से रोकती हैं। दुनिया के सबसे यंगेस्ट मोस्ट पावरफुल नेटवर्कर दीप पटेल ने अपनी किताब ए पेपरब्वायस फेबल में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है कि जिसे आपको तुरंत छोड देना चाहिए।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Sat, 06 May 2017 06:40 PM (IST)
यकीन करना सीखेंयह सबसे नकारात्मक चीज है जिसे आपको अपनी लाइफस्टाइल से हटा देना चाहिए। इससे आपके सपने बनने से ज्यादा टूट जाते हैं। खुद पर शक न करें और अपनी नकारात्मक भावनाओं को लॉजिक के साथ सुलझाएं। पढ़ाई करना शुरु करेंजानकारी हासिल करना एक निरंतर प्रक्रिया है और सफल लोग कभी भी पढ़ना नहीं छोड़ते। वह पढ़ते हैं लोगों से बात करतें हैं और दुनिया भर में होने वाली चीजों से खुद को जागरुक रखते हैं।कोई लक्ष्य नहींअगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो आप को एक गोल तय करना होगा। एक लक्ष्य होना बेहद जरूरी है। आपके पास अपनी जिंदगी का एक ब्ल्यूप्रिंट होना चाहिए। इससे आपको लंबी अवधि में मदद मिलेगी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra