अप्रैल फूल मनाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये 5 जरूरी बातें, तभी आएगा और ज्यादा मजा
32 मार्च की सगाई का इंतजार ही करते रह गए लोग
इतिहास पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत 1381 से हुई थी। इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने ऐलान किया था कि उनकी सगाई 32 मार्च 1381 को होगी। इसके बाद वहां की जनता 32 मार्च का बेसब्री से इंतजार करने लगी। ऐसे में जब 31 मार्च के बाद लोगों को यह पता चला कि यह तारीख तो होगी ही नहीं। उन लोगों को राजा ने बुद्धू बना दिया है। इसके बाद से ही 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल को अप्रैल फूल मनाया जाने लगा।
जनवरी वालों ने अप्रैल फूल मानना शुरू कर दिया था
यह भी कहते हैं कि पहले पूरी दुनिया में भारतीय कैलेंडर की मान्यता थी। इसके मुताबिक नया साल चैत्र मास में और अधिकतर अप्रैल में ही होता था। एक बार 1582 में पोप ग्रेगोरी ने नया कैलेंडर लागू करने का ऐलान किया। इसमें नया साल अप्रैल के बजाय जनवरी में शुरू होता है। कुछ लोगों ने जनवरी तो कुछ लोगों ने अप्रैल को नया साल माना। ऐसे में जिन लोगों ने अप्रैल को नया साल माना उन लोगों को जनवरी वालों ने अप्रैल फूल मानना शुरू कर दिया था।
सिरीयस दिखने वाला भी मजाक करने से नही चूकता
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की काफी कमी है। ऐसे में अप्रैल फूल काफी हद तक मददगार होता है। इस दिन सिरीयस दिखने वाला आदमी भी मजाक करने से नही चूकता है। ऐसे में फर्स्ट अप्रैल यानी कि अप्रैल फूल के दिन अपना या फिर अपनों का तनाव आसानी से कम किया जा सकता है। एक छोटा सा मजाक लोगों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। इससे बॉडी में फिल-गुड हार्मोन एंडोर्फिन एक्टिव होने के साथ ही मूड भी अच्छा होता है।
इन बातों का ध्यान रख ऐसे करें अपनो के संग मजाक
हालांकि अप्रैल फूल मनाने में कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी होता है। मजाक किससे किया जा रहा है, कैसा मजाक किया जा रहा है यह काफी ध्यान देने वाली बात होती है। यह भी देख लें कि आपके मजाक से उस व्यक्ति को किसी तरह की शारीरिक या फिर मानसिक चोट तो नहीं होगी। आज के दिन व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर, फोन कॉल करने के साथ ही मजेदार प्रैंक बनाकर या फिर मजाक वाले उपहार भेजकर दोस्तों व अपनों को अप्रैल फूल बना सकते हैं।
दुनिया के इन देशों में भी मनाया जाता है अप्रैल फूल
भारत ही नहीं दुनिया के कई दूसरे देशों में भी अप्रैल फूल मनाया जाता है। ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, रूस, नीदरलैंड, जर्मनी, ब्राजील, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भी यह फर्स्ट अप्रैल सेलिब्रेट होता है। यहां भी जोक्स व दूसरे फनी तरीकों से अप्रैल फूल मनाया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ या फिर ऑफिस आदि में इस दिन को अच्छे से मस्त होकर सेलिब्रेट करते हैं।