LIC पॉलि‍सी में होने वाले फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लि‍ए लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडि‍या ने एक एडवाइजरी जारी की है। ये एडवाइजरी नये और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी। आइये जानें इस एडवाइजरी 5 खास गाइडलाइंस के बारे में।

चेक सिर्फ एलआईसी के नाम
सबसे पहले तो ध्यान रखें कि किसी भी पॉलिसी के लिए आप कोई चेक इश्यु कर रहे हैं तो उसे लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया के फेवर में ही जारी करें। किसी के भी कहने पर किसी और के नाम पर चेक ना काटें। यदि एजेंट या कोई दूसरा आप पर ऐसा करने का दवाब डालें तो फौरन LIC को इसकी जानकारी दें।

नजर रखें
एक बार बार पॉलिसी लेने के बाद उसे ठंडे बस्ते में डाल कर निश्चिंत होकर ना बैठे रहें, बल्कि थोड़े थोड़े समय के बाद पॉलिसी का स्टेटस पता करते रहें। ये जानकारी पाने के लिए आप www.licindia.in पर क्लिक कर सकते हैं।


आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीके
दस्तखत करने से पहले सावधानी
पॉलिसी लेने के लिए कागजात पर साइन करने से पहले सभी संबंधित डॉक्युमेंटस का ध्यान से पढ़ें और समझें। चीजें स्पष्ट ना हों तो संबंधित व्यक्ति से समझाने के लिए कहें, लेकिन बिना समझे जल्दबाजी में साइन ना करें। अपने ओरिजनल पेपर्स के बारे में भी यही सावधानी बरतें। भूल कर भी ओरिजनल पेपर किसी के हवाले ना करें।


अमीरजादों की पॉकेट मनी पर सरकार की टेढ़ी नजर, 2.5 लाख से ज्यादा मिली तो माता-पिता को देना होगा हिसाब
फेक फोन कॉल से बचें
किसी भी अनजाने फोन पर ट्रांजिक्शन ना करें। किसी के भी ये कहने पर कि वो LIC से बात कर रहा है बिना प्रमाण के विश्वास ना करें अौर नकद का कोई लेन देन ना करें। सामान्यत LIC द्वारा फोन पर बोनस, बकाया या किस्त के लिए लेन देन नहीं होता।


घर बैठे ऐसे कर पाएंगे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक
सुरक्षित माध्यम से करें भुगतान
अपनी पॉलिसी से जुड़े भुगतान के लिए सुरक्षित माध्यमों का प्रयोग करें। जैसे NEFT जो कि बेहद सुरक्षित तरीका है और इसमें फ्रॉड का खतरा नहीं होता।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth