पाकिस्तानी होते सूर्यकुमार यादव तो टीम से बाहर होते
कराची (आईएएनएस)। पीसीबी के क्रिकेट ढांचे पर निशाना साधते हुए पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो भारत के इस स्टार बल्लेबाज के लिए 30 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना मुश्किल होता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर, सूर्यकुमार यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, हालांकि जब सूर्या ने डेब्यू किया तो उनकी उम्र 30 साल थी।
पाकिस्तानी की नीति पर उठाए सवाल
30 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने पर कई लोगों को हैरानी हो सकती है। पाकिस्तान के पू्र्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने YouTube चैनल पर कहा, 'सूर्यकुमार काफी भाग्यशाली है कि वह भारतीय है। यदि वह पाकिस्तान में होता, तो वह 30 प्लस पॉलिसी का शिकार होता (ऐसी खबरें हैं कि रमिज़ राजा के नेतृत्व वाले पीसीबी ने 30 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी है कि वह नेशनल टीम में शामिल हों)।
सूर्या की तारीफ की
बट ने कहा, "जो टीम में हैं, वे ठीक हैं। जो टीम में नहीं हैं, उनके पास मौका नहीं है। सूर्यकुमार 30 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए थे। इसलिए, उनका मामला अलग है।" बट ने सूर्या के प्रभावशाली कौशल की तारीफ करते हुए कहा, "फिटनेस, बैटिंग रिफ्लेक्स, बैटिंग मैच्योरिटी... ऐसा लगता है जैसे उन्हें पहले से ही पता है कि गेंदबाज क्या गेंदबाजी करने जा रहे हैं।"