शाहिद कपूर भी अक्षय कुमार की तरह सोशल इश्यूज पर बना सकते हैं फिल्म, कही ये बात
features@inext.co.inKANPUR: शाहिद कपूर ने हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा कि उनकी पिछली दो फिल्में 'हैदर' और 'उड़ता पंजाब' को इसलिए एप्रिशिएट किया गया क्योंकि वो कंटेंप्रेरी इश्यूज के साथ डील करती हुई फिल्में थीं। हैदर जहां ह्यूमन राइट्स पर बेस्ड स्टोरी थी वहीं उड़ता पंजाब ड्रग एडिक्शन पर। रीसेंटली शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये फिल्म बिजली विभाग की खामियों को उजागर करती हुई फिल्म है। ऐसे में शाहिद ने कहा कि मेनस्ट्रीम एक्टर्स के लिए सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों का हिस्सा होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि उनके थ्रू गया मैसेज ज्यादा बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचता है। एक्टर्स हो सकते हैं रिप्रेजेंटेटिव
शाहिद ने अपनी फिल्म और इसमें बताए गए मैसेज को एप्रिशिएट करते हुए कहा, 'कुछ लोगों को कुछ मसले छोटे लग सकते हैं लेकिन वही मसले दूसरों के लिए बड़े होते हैं। एक्टर्स होने के नाते अगर हम उन मसालों को लोगों के सामने एंटरटेनिंग तरह से प्रेजेंट कर सकते हैं तो इस बेहतरीन अपॉच्र्युनिटी को हमें किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहिए।'
शाहिद ने ये भी कहा कि वो डॉक्यूमेंट्री नहीं बल्कि एंटरटेनिंग मूवीज को प्रिफर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एंटरटेनमेंट होता है, वहां एक इंपॉर्टेंट और बड़ा मैसेज बहुत आसान भाषा में लोगों तक पहुंच जाता है। जबकि डॉक्यूमेंट्री में ऐसा पॉसिबल नहीं। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म के एंटरटेनमेंट कोशिएंट के साथ कॉम्प्रोमाइसज नहीं किया।
शाहिद कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग से ली छु्ट्टी, घर पर प्रेगनेंट पत्नी मीरा की इस तरह करेगें देखभालटाइगर श्रॉफ ही नहीं हाल ही में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खरीदा नया घर, जानें इनके स्वीट होम की खासियतें