अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर, तो ऐसा दिखता IT इंडस्ट्री का हाल
IT वालों ने यहां कुछ ज्यादा ही दिमाग लगा दिया है नतीजा यह हुआ कि बाहुबली उन पर नहीं बल्कि वो बाहुबली कैरेक्टर्स पर हावी हो गए हैं। IT प्रोफेशनल्स के बीच पॉपुलर एक फेमस ब्लॉक ने ने बताया और दिखाया है कि अगर बाहुबली एक साफ्टवेयर कंपनी होती तो इसके कैरेक्टर्स क्या क्या कमाल कर रहे होते। इन मजेदार तस्वीरों में देखिए बाहुबली कैरेक्टर्स का नया काम धाम।
अमरेंद्र बाहुबली - हार्डवर्किंग डेवलपर: बाहुबली नाम की IT कंपनी में अमरेंद्र एक हार्डवर्किंग सॉफ्टवेयर डेवलपर है, जिसके पास आई जॉब की सारी स्किल्स् हैं। उसकी रैंकिंग तो बेस्ट होनी चाहिए, लेकिन बेचारा ऑफिस पॉलीटिक्स और बेल कर्व अप्रेजल सिस्टम के कारण उसे बहुत डाउन रैकिंग मिलती है। बेचारे का हाल फिल्म के मेन हीरो जैसा हो गया है। Image sourceशिवगामी देवी: सीनियर टीम लीडर और सीनियर मैनेजर के रोल में शिवागामी देवी एक टफ बॉस हैं जो अच््छे से अच्छे रिसोर्स की रेटिंग खराब कर देती हैं, अगर क्लाइंट उसके काम से खुश न हुआ हो। Image source
अवंतिका: बाहुबली IT कंपनी की ग्लैमरस और खूबसूरत एचआर मैनेजर फ्रेशर्स कैंडीडेट को अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के लिए अट्रैक्ट और रिक्रूट करती है।
शिवा: बाहुबली IT कंपनी में काम करने वाला नादान फ्रेशर है शिवा। इसे कुछ नहीं मालूम है, लेकिन इसमें गलतियां करते करते भविष्य का अच्छा डेवलपर बनने की क्षमता है। वैसे गूगल को थैक्स है कि उसकी वजह से ही इस जोशीले नौजवान को कंपनी में घुसने का मौका मिला है।