पाकिस्‍तान के सबसे चर्चित शहर कराची में कल रात एक जोर का धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की जान और सात लोग घायल हुए. इस धमाके की आवाज को दूर दूर तक सुना गया.


मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर कराची शहर में एक जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास के घरों और इमारतों की खिड़कियां भी टूट गए. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में एक्टिव एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. इस बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं. यह धमाका कराची शहर में मक्की मस्जिद के नजदीक हुआ. गौरतलब है इस धमाके में बाल बेयरिंग का यूज हुआ है. इस धमाके से आस-पास की बिल्डिंग्स और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल को अपने कंट्रोल में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक्सीडेंट से हुआ धमाका
कराची शहर की मक्की मस्जिद के पास हुआ धमाका एक एक्सीडेंट का परिणाम है. सुसाइड बॉम्बर्स एक मोटर साइकिल पर विस्फोटक लेकर किसी और स्थान पर धमाका करने जा रहे थे लेकिन तभी विस्फोटक से लदी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई जिससे विस्फोट हो गया. यह एक लो इंटेस्टी का ब्लास्ट था. सुसाइड बॉम्बर्स इस मोटर साइकिल पर आईईडी एक्सप्लोसिव लेकर जा रहे थे. यह धमाका एक खुले स्थान पर पार्किंग ग्राउंड के पास हुआ जिससे पास खड़ी गाडि़यों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है. रमादान के दिनों की वजह से लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा थी और रोड ट्रेफिक से भरी हुई थी. गौरतलब है कि यह पाकिस्तानी आर्मी द्वारा वर्जीस्तान में किए गए एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन के बाद यह पहला बड़ा धमाका है. पाकिस्तानी आर्मी ने आतंकवादियों द्वारा कराची एयरपोर्ट पर 8 जून को किए गए हमले के बाद यह ऑपरेशन किया था. कराची एयरपोर्ट हमले में 29 लोगों की जान गई थी.

Posted By: Prabha Punj Mishra