चार साल के एक बच्‍चे के पेट से मूर्ति निकली है वो भी माता लक्ष्‍मी की जी हां यह बिल्‍कुल सच है पर यह कोई चमत्‍कार नही है। बच्‍चे ने खेल-खेल मे मूर्ति निगल ली थी। जब बच्‍चे के पेट मे दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे डॉक्‍टर्स के पास ले गए जहां एक्‍सरे रिपोर्ट मे पेट मे मूर्ति होने की बात सामने आई। डॉक्‍टर्स ने बच्‍चे के पेट से एंडोस्‍कोपी के जरिए मूर्ति निकाल ली है।


बच्चे ने निगली लक्ष्मी जी की मूर्तिमामला कर्नाटक के रायचूर का है जहां डॉक्टरों ने चार साल के बच्चे के पेट से देवी लक्ष्मी की मूर्ति निकली है। लक्ष्मी की यह मूर्ति बच्चे को उसके पड़ोसियों ने गिफ्ट दी थी जिसे वह वाराणसी से खरीद कर लाए थे। बच्चे के पिता प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। यह मूर्ति बच्चे को पांच दिन पहले दी गई थी। उसे यह बहुत पसंद थी। वह इसे हमेशा अपने साथ लेकर घूमता था। यहां तक कि वह इसे लेकर स्कूल भी जाता था। गुरुवार को बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था कि तभी उसने अपनी मां से पेट दर्द की शिकायत की। बच्चे को ज्यादा परेशान देखकर मां को मूर्ति निगलने का शक हुआ और उसने मूर्ति ढूंढनी शुरू कर दी। जब मूर्ति नहीं मिली तो उसका शक यकीन में बदल गया और बच्चे को तुरंत डायग्नोस्टिक सेंटर लेकर गई।


एंडोस्कोपी से निकाली गई मूर्ति

एक्स-रे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे ने  मूर्ति निगल रखी है, और वह उसके पेट में जाकर फंस गई है। डॉक्टर्स का कहना था कि यह सौभाग्य की बात थी कि मूर्ति छोटी आंत तक नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी भी जानकारी नहीं थी कि मूर्ति किस चीज की बनी हुई ऐसे में उससे विषैले केमिकल्स के बच्चे के शरीर में फैलने का डर बना हुआ था। लिहाजा उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकालने का फैसला किया।उन्होंने बताया कि बच्चे की उम्र बहुत कम होने की वजह से सर्जरी के फैसले को टालकर एंडोस्कोपी के जरिए मूर्ति निकालने का निर्णय लिया गया। इसके बाद डॉक्टर्स ने एंडोस्कोप के आगे एक छोटी सी जाली फिट कर मूर्ति निकाल ली। इस पूरी प्रक्रिया में करीब आधे घंटे का समच लगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra