इन तरीकों से बनायें रखें रिश्ते में ताजगी
चिठ्ठी प्यार की: जी हां वैसे तो मैसेज के इस दौर में लव लैटर लिखने की आदत किसी को रही नहीं पर यकीन जानिए आपके हाथों से लिखे चंद शब्द आपके पार्टनर को बेहत उत्साहित कर सकते हैं और वो एक बार फिर अपने प्यार को आपको जताने के जोश से भर जायेंगे। ये लव नोट्स कभी दिये जा सकते हैं और कहीं भी रखे जा सकते है, जैसे वॉलेट या हैंड बैग में या कंप्यूटर बैग की मिनी पॉकेट में यहां तक कि लंच बॉक्स और चश्में के केस में।
कहो ना प्यार है: बस मोबाइल में एक नन्हा उसा मैसेज कि आई लव यू और प्यार को नयी उम्र मिल जाती है। मैसेज करते रहिए और प्यार की ताजगी और उम्र बढ़ाते रहिए।
प्यार की निशानी: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में साथ गुजारने के लिए वक्त जितना मिल जाये हजार नियामत है। ऐसे मौकों को लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बनाये रखना है तो हल्की सी लव बाइट्स हैं बेस्ट आइडिया जब आप साथ नहीं होंगे तो प्यार के ये निशान एक दूसरे के स्पर्श और दीवानगी का अहसास कराते रहेंगे और आप फिर मिलने को हो जायेंगे बेकरार।
अपनी खुश्बू उन से बांटें: जी हां वैसे तो परफ्यूम का इस्तेमाल होता ही है फ्रेशनेस के लिए लेकिन इस बार अपना परफ्यूम पार्टनर के रूमाल पर झिड़कें ताकि हर लम्हा वो आपकी खुश्बू से महकें और और इस खुश्बू को बाहों में भरने के लिए जल्दी आपके करीब आने का समय निकालें।
तस्वीर तुम्हे भेजी है: जैसे आपने अपने पार्टनर की तस्वीर अपने दिल में सजा रखी है जरूर उन्होंने भी वैसे ही छुपा रखी होगी पर आप की कोई अदा या खास अंदाज जो उन्हें भाता हो उसमें या फिर आंखें से कोई खास इशारा करते या फ्लाइंग किस करते हुए अपनी पिक्चर क्लिक कीजिए और व्हाटसएप या मेल पर सेंड कर दीजिए। देखिये कैसे एक खामोश इशारे पर दूसरा खिंचा चला आयेगा।
प्यार का तोहफा: तेरा यहां बात किसी मंहगे तोहफे की नहीं हो रही बल्कि कभी उनकी पसंद की कोई खास डिश टिफिन में रख कर या फेवरेट दुकान की चाट ऑफिस से लौटते में ले जाकर आप एक दूसरे को चौंका सकते हैं और अपने प्यार का स्वाद बढ़ा सकते हैं।