ICSE, ISC results Date डिक्लेयर, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी जरूरी बातें
कानपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के स्टूडेंट का रिजल्ट के लिए किया जाने वाला इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। सीआईएससीई ने रिजल्ट की तारीख डिक्लेयर कर दी है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के स्टूडेंट के परीक्षा परिणाम 7 मई को दोपहर 3 बजे जारी होंगे।
CBSE 10th Results : 5 मई को आएगा रिजल्ट, स्टूडेंट यहां करें चेक7 दिन के अंदर करें रीचेकिंग के लिए अप्लाई
सीआईएससीई का कहना है कि स्टूडेंट रिजल्ट जारी होने के बाद सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट इसे स्कूल के माध्यम से भी कर सकते हैं। हालांकि स्टूडेंट को ध्यान रखना होगा कि 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। वहीं स्टूडेंट रिजल्ट आदि से जुड़ी किसी तरह की परेशानी पर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।