ICICI ने लॉन्च किया इंडिया का पहला डिजिटल बैंक 'पॉकेट्स'
आईसीआईसीआई बैंक ने मोबाइल फोन पर इंडिया के फर्स्ट डिजिटल बैंक को लॉन्च करते हुए बताया कि 'पॉकेट्स' नाम की अप्लीकेशन पर बेस्ड ये डिजिटल बैंक फिलहाल सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही अवेलेबल होगा. बेशक आप ICICI बैंक के कस्टमर ना हों लेकिन इस एप को डाउलोड करके इस ई-वालेट का यूज कर पायेंगे. इस एप को यूज करना बेहद आसान है. गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल इस वॉलेट एप को डाउनलोड करें, इसके बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद जरूरी बेसिक इफार्मेशन जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर, ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ और पता, एंटर करें. इसके बाद यूजर को अपने मोबाइल फोन पर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) रिसीव होगा. इसके बाद यूजर किसी भी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की हेल्प से पॉकेट ई वालेट का इस्तेमाल कर सकता है.
पॉकेट्स की हेल्प लेकर आप किसी के ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या फेसबुक और गूगल प्लस पर मैसेज भेजकर मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके अलावा आप बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग जैसी सर्विसेज भी यूज कर सकते हैं. इस डिजिटल बैंक को डाउनलोड करने पर आपको मिलेगा एक वर्चुअल वीजा कार्ड और अगर आप चाहेंगे तो इससे जुड़ा एक फिजिकल कार्ड भी मिल सकता है. ई-वालेट में मौजूद मनी पर कस्टमर्स इंट्रेस्ट भी पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलना जरूरी होगा. यानी आप को इस वॉलेट पॉकेट के थ्रू सिवाय कहीं से लोन मिलने के बाकी हर किस्म के बैंकिंग ट्रांजैक्शन की फेसेलिटी अपने मोबाइल पर मिल सकती है. इस तरह से ये एप सबसे कन्वीेनियट मोबाइल मनी के तौर पर यूज करने के लिए एक शानदार आप्शन बन सकता है.
Hindi News from Business News Desk