अब आप घर बैठे पीपीएफ अकाउंट खोल सकेंगे। इसके लिए आपको दस्‍तावेज और उनके फोटो कॉपी लेकर बैंकों के चक्‍कर नहीं लगाने होंगे। आइए जानते हैं आखिर पीपीएफ अकाउंट क्‍यों जरूरी है हर भारतीय के लिए...

आईसीआईसीआई बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई ने एक ट्वीट से जानकारी दी। बैंक ने ट्वीट में कहा कि वह देश में पहली बार पेपरलेस इंस्टेंट पीपीएफ अकाउंट की सुविधा शुरू कर रही है। इसके लिए आपको दस्तावेज लेकर बैंक में जमा करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो बैंक की साइट पर ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खुलवा कर अंशदान शुरू कर सकते हैं।

ICICI Bank offers the country’s first instant Public Provident Fund (PPF) account facility.

— ICICI Bank (@ICICIBank) December 7, 2017


कहां लगाएं पैसा, सेफ रिटर्न के 7 option
क्यों जरूरी है हर किसी के लिए पीपीएफ
हमारे देश में कहीं भी निवेश करने पर बैंक गारंटी सिर्फ एक लाख रुपये तक की है। यानी आप बैंक, इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस या कहीं और निवेश करते हैं तो उस संस्था के दीवालिया या बीमार होने की स्थिति में आपका सिर्फ एक लाख रुपये तक की देनदारी रहेगी। इससे ज्यादा जितनी भी रकम होगी वह डूब जाएगी। जबकि पीपीएफ खाते में आप चाहे जितना भी निवेश कर सकते हैं। इसकी कस्टोडियन सरकारी संस्था ईपीएफओ है जो इसकी कुल जमापूंजी के सुरक्षित रहने की गारंटी देता है। इसमें जितना भी धन होगा वह हर हाल में आपको मैच्योरिटी पर मिलेगा।

तो ऐसे पीपीएफ में 15 साल के निवेश पर मिलेंगे 52 लाख रुपये

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh