ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर पहुंच गई है। भारत अब अंकों के साथ-साथ प्वाॅइंट परसेंट मामले में भी सभी टीमों से आगे है।

ब्रिस्बेन (आईएएनएस)। भारत मंगलवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर पहुंच गया। टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट में शुभमन गिल (91), ऋषभ पंत (89 *) और चेतेश्वर पुजारा (56) की शानदार पारियों की बदौलत अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन 328 रनों के विशाल लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। इसके साथ ही भारत को 3 विकेट से जीत मिली। इससे पहले टीम इंडिया ने मेलबर्न में जीत दर्ज की थी जबकि सिडनी टेस्ट ड्रा रहा था। इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

भारत फिर से बना नंबर 1
कंगारुओं के खिलाफ दो जीत अौर एक ड्रा के साथ भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाॅइंट्स टेबल में 430 अंक हो गए हैं। हालांकि प्वाॅइंट परसेंट के मामले में भी टीम इंडिया टाॅप पर है। भारत के पास 71.7 प्रतिशत जीत अंक हैं और वह टाॅप पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है, जिनके 70.0 प्रतिशत अंक हैं। तीसरे स्थान पर बैठा ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ है।' गाबा में कड़ी मशक्कत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गया और ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर खिसक गया।"

फाइनल में पहुंचने के लिए बस दो जीत और
भारत को अब WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत की जरूरत है। भारत अगर वह सीरीज जीत लेता है तो जून में लॉर्ड्स में फाइनल में टीम इंडिया होगी। इस बीच, भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया को नीचे खिसका दिया। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली टीम न्यूजीलैंड फिलहाल शीर्ष पर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari