आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 20000 रन पूरे कर लिए। बता दें कोहली ये आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। आइए जानें कोहली ने ये मुकाम हासिल करने के लिए सचिन से कितनी कम पारियां खेलीं।

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को 125 रनों से बड़ी जीत मिली। इस जीत के हीरो भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने शानदार 72 रन की पारी खेली। इसी के साथ कोहली के नाम एक विराट रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया। इस पारी में 37 रन बनाते ही विराट के नाम इंटरनेशनल करियर में 20,000 रन पूरे हो गए। कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। इससे पहले ये रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था मगर सचिन ने विराट से काफी ज्यादा पारियां खेली थीं।
सचिन से 36 पारियां कम खेलीं
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 453 पारियां खेली थीं। जबकि विराट ने 417 इनिंग खेलकर ही इतिहास रच दिया। यानी कोहली ने 36 पारियां कम खेलकर सचिन के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। बता दें इन दोनो के ब्रायन लारा ने भी 453 पारियां खेलकर 20 हजार का जादुई आंकड़ा छुआ था।

Mt. 20k scaled! @imVkohli becomes the quickest batsman to make 20,000 international runs. He is the third Indian after @sachin_rt and Rahul Dravid to achieve this feat.😎👏🏾 #TeamIndia #CWC19 #KingKohli pic.twitter.com/s8mn9sgaap

— BCCI (@BCCI) 27 June 2019
20 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टाॅप पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम 782 पारियों में 34357 रन दर्ज हैं। वही दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 605 पारियों में 24208 रन बनाए हैं। वहीं कोहली तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 20035 रन दर्ज हैं।
ICC World Cup 2019 : क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज से कितना पीछे हैं विराट कोहली
कोहली के इंटरनेशनल रन

फाॅर्मेटरनपारियां
टेस्ट6613131
वनडे11159224
टी-20226367
 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari