ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड की तरफ से 6 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्डकप फाइनल
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड 27 साल बाद वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है। पिछली बार इंग्लिश टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। मगर इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं और टीम ने फाइनल में जगह बनाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि मौजूदा इंग्लिश टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो मूल रूप से दूसरे देशों के हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान इयाॅन मोर्गन मूल रूप से आयरलैंड के हैं। मोर्गन का जन्म डबलिन में हुआ था और वह दो देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने साल 2006 में आयरलैंड के लिए खेलते हुए वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद 2007 वर्ल्ड कप में वह बतौर आयरिश खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल हुए। हालांकि वह आयरलैंड के लिए लंबे वक्त तक नहीं खेल पाए। साल 2009 में मोर्गन ने इंग्लैंड का हाथ थाम लिया। इंग्लिश टीम में आने के बाद मोर्गन के आंकड़े काफी बेहतर हो गए। 222 वनडे खेल चुके मोर्गन ने इंग्लैंड की तरफ से 2011 और 2015 वर्ल्ड कप खेला। 2019 में मोर्गन का चौथा वर्ल्ड कप है।
मोईन अली32 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली भी पाकिस्तान मूल के हैं। आदिल रशीद की तरह मोईन का परिवार भी पाकिस्तान से माइग्रेट होकर इंग्लैंड आया था। जिसके बाद मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ और वह यहीं की क्रिकेट टीम से खेलने लगे। इस वर्ल्डकप मोईन इंग्लिश टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 85 रन की तूफानी पारी खेलने वाले इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जेसन राॅय का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। साल 1990 में डरबन में जन्में राॅय 10 साल की उम्र में इंग्लैंड आ गए थे और यहीं पढ़े-लिखे और क्रिकेटर बने। मौजूदा वर्ल्डकप में जेसन इंग्लैंड की टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज बने हुए हैं।