ICC World Cup 2019 : कहानी 2015 वर्ल्ड कप की, वो इकलौती टीम जिसने हराया था भारत को
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस दो दिन बचे हैं। इस बार विराट कोहली की टीम चैंपियन बनेगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। मगर पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीतकर क्वाॅर्टर फाइनल में पहुंची जहां भारत को फिर जीत मिली और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। मगर यहां भारत को करारी हार मिली और टीम बाहर हो गई।
भारत ने ग्रुप स्टेज में जीते सभी मुकाबले
टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया जिसमें भारत के अलावा, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिंबाब्वे और यूएई की टीमें शामिल थीं। भारत ने अपने 6 मुकाबलों में सभी में जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा।
बांग्लादेश को दी क्वाॅर्टर फाइनल में पटखनी
ग्रुप स्टेज में टाॅप 2 में जगह बनाने के चलते भारत ने नाॅकआउट स्टेज में जगह बनाई। यहां भारत का मुकाबला बांग्लादेश से क्वाॅर्टरफाइनल में हुआ। मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय शेरों ने बांग्लादेश को 109 रन से बड़ी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।
सेमीफाइनल में हुआ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। सिडनी में खेले गए इस मैच में कंगारुओं ने पहले खेलते हुए 328 रन पर बनाए, जवाब में भारतीय टीम 233 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 95 रन से जीतकर फाइनल में इंट्री कर ली। बता दें पूरे टूर्नामेंट में भारत को हराने वाली इकलौती टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल
2015 वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 183 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।
Watch the highlights of his fantastic final innings that helped his side to the cup!🏆 pic.twitter.com/l2Ge0K0GHR— ICC (@ICC)
किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
2015 वर्ल्ड कप भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा हो, मगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल बने। गप्टिल के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 547 रन निकले।
कौन बना हाईएस्ट विकेट टेकर
टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम सबसे पहले आता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टाॅर्क ने सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए।