ICC World Cup 2019 : 1996 वर्ल्डकप में दो देशों ने खेलने से किया मना, तो श्रीलंका को कर दिया गया विजेता घोषित
कानपुर। क्रिकेट इतिहास का सबसे चर्चित वर्ल्ड कप साल 1996 में खेला गया था। ये वो विश्व कप था जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। इस विश्व कप में वो सबकुछ हुअा जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बिना मैच खेले परिणाम घोषित किए गए, तो वहीं दर्शकों ने मैच रुकवाया। इतना कुछ होने के बावजूद जीत श्रीलंका को मिली। हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेटरों को इस जीत का श्रेय उन टीमों को भी देना चाहिए जिनकी वजह से उन्हें फाइनल का टिकट मिला।तीन देशों ने मिलकर किया था आयोजन
1996 वर्ल्ड कप का आयोजन तीन देशों इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर किया था। इस विश्व कप में 12 देशों ने हिस्सा लिया। इसमें नौ तो चर्चित टीम थी जबकि तीन टीमों ने पहली बार हिस्सा लिया, जिसमें यूएई, नीरदरलैंड और केन्या शामिल थीं। सभी टीमों को 6-6 के दो ग्रुपों में बांटा गया। ग्रुप चरण के शुरुआती मैच तो अच्छे से हुए मगर असली विवाद तब शुरु हुआ जब श्रीलंका में मैच खेलने की बात आई।दो टीमों ने श्रीलंका में खेलने से किया मना
शेड्यूल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर पर ग्रुप मैच खेलना था। मगर इन दोनों टीमों ने श्रीलंका जाने से मना कर दिया। दरअसल विश्व कप शुरु होने से कुछ दिनों पहले ही तमिल विद्रोहियों ने वहां 90 लोगों की हत्या कर दी थी। ऐसे में श्रीलंका महौल सही नहीं था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैरेबियाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका में मैच खेलने से मना कर दिया। इसका फायदा श्रीलंका टीम ने उठाया। आईसीसी ने दोनों मैचों में श्रीलंका को बिना खेले विजेता घोषित कर दिया और श्रीलंकाई टीम ग्रुप में टाॅप पर रही।
फाइनल में श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। कंगारुओं ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीता। श्रीलंका की इस जीत के हीरो अरविंद डी सिल्वा थे जिन्होंने मैच में शानदार शतक तो लगाया, साथ ही तीन विकेट भी झटके थे। इसी के साथ श्रीलंका का विश्व कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ।ICC World Cup 2019 : दो देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले ये हैं 4 खिलाड़ीICC World Cup 2019 : 1992 वर्ल्ड कप जीतकर भी भारत को हरा नहीं पाए थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खानकिसने बनाए सबसे ज्यादा रन1996 वर्ल्ड कप भले श्रीलंकन टीम के नाम रहा हो मगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लाॅस्टर सचिन तेंदुलकर थे। सचिन के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 523 रन निकले। कौन बना हाईएस्ट विकेट टेकरटूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर की बात करें तो यहां भी पहला नाम भारतीय खिलाड़ी का आता है। स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने छठवें वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए।