आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 27वां मैच शुक्रवार को इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। अभी तक सबसे मजबूत नजर आ रही इंग्लिश टीम को श्रीलंकाई शेरों ने 20 रन से करारी शिकस्त दे दी।


LEEDS (21 June): आईसीसी वर्ल्डकप-2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को चौंका दिया। उसने 232 रनों का छोटा स्कोर बनाने के बाद फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम को 212 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका की जीत के हीरो रहे यॉर्करमैन लसिथ मलिंगा। उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन रखते हुए 43 रन देकर 4 विकेट घटके। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। क्रीज पर नहीं टिके इंग्लिश बल्लेबाज
232 रनों के आसान लक्ष्य का पीछ करने उतरी इंग्लिश टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही। उसके लिए सबसे अधिक बेन स्टोक्स ने 89 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि जो रूट ने 89 गेंदों में 3 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। ओपनर जॉनी बेयरस्टो बगैर खाता खोले आउट हुए तो जेम्स विंसी 14 रन ही बना सके। जोस बटलर ने 10 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान इयान मोर्गन ने 21 रन बनाए। क्रिस वोक्स दो और आदिल राशिद एक रन पर पविलियन लौटे। श्रीलंका के लिए यॉर्करमैन लसिथ मलिंगा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 3 विकेट लिए। श्रीलंका ने बनाए थे 232 रनइससे पहले जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया। आर्चर ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए। इस विश्व कप में पांचवीं बार उन्होंने पारी के तीन या अधिक विकेट चटकाए। अब उनके ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के समान 15 विकेट हो गए। मार्क वुड ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। श्री लंका ने दो विकेट महज तीन रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद 85 रन बनाकर टीम को 50 ओवर पूरे करके 200 रन के पार पहुंचाया। 1999 से वर्ल्डकप में श्रीलंका से नहीं जीता इंग्लैंडविश्वकप इतिहास में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका का मुकाबला देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए, जिसमें इंग्लैंड को छह मैचों में जीत मिली। वहीं 5 मैचों में हार। बता दें 1999 के बाद से वर्ल्डकप में श्रीलंका को नहीं हरा पाया है इंग्लैंड।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari