ICC World Cup 2019 : जब 3 दिनों तक चला 1979 वर्ल्ड कप का एक मैच, ये रहा था नतीजा
कानपुर। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का दूसरा एडीशन साल 1979 में खेला गया था। पहले की तरह इस विश्व कप को भी 'प्रुडेंशियल कप' का नाम दिया गया। जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार अफ्रीका की जगह नई टीम को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और कनाडा की टीमें शामिल थीं।
कहां हुआ था आयोजन
1975 में खेले गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की तरह दूसरे विश्व कप का आयोजन भी इंग्लैंड ने किया था। टूर्नामेंट के सारे मैच इंग्लैंड के मैदानों में आयोजित किए गए। फाइनल मुकाबला लार्ड्स में खेला गया।
60-60 ओवर का था मैच
जिस वक्त पहला वर्ल्ड कप खेला गया। तब वनडे क्रिकेट 60-60 ओवर का हुआ करता था। 1975 वर्ल्ड कप में भी सभी टीमों के बीच 60-60 ओवर के मैच खेले गए।
दो ग्रुप में बांटा गया टीमों को
इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया। पहले ग्रुप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की टीमें थीं। वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और श्रीलंका को रखा गया।
कैसे तय हुईं फाइनल टीमें
ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन और नाॅकआउट के आधार पर खेला गया। दो ग्रुप में चार-चार टीमें थीं और ग्रुप की एक टीम को बाकी तीन टीमों के साथ मैच खेलना था। ग्रुप में टाॅप 2 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें जीतने वाली टीमें फाइनल में भिड़ीं।
जब तीन दिन तक चला एक मैच
1979 वर्ल्ड कप का एक मैच काफी चर्चित रहा था। ये मुकाबला श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज के बीच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा था। शेड्यूल के मुताबिक, ये मैच 13 जून को होना था मगर खराब मौसम के चलते अगले दिन मैच तय किया गया, लेकिन दूसरे दिन भी बारिश होती रही। फिर तीसरे दिन दोनों टीमें मुकाबले के लिए तैयार हुईं। आखिर में जब तीन दिन तक बारिश नहीं रुकी तो बाद में मैच को रद करना पड़ा।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल
दूसरे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने अंग्रेजों को 90 रन से शिकस्त देकर दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल जीता। इसी के साथ वेस्टइंडीज लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई थी।
जीतने वाली टीम को मिले इतने रुपये
वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीतने पर करीब 8 लाख रुपये दिए गए। वहीं रनर अप इंग्लैंड को 3 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को 1.7 लाख रुपये मिले। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक भी रुपये नहीं मिले क्योंकि भारतीय टीम नाॅकआउट से पहले ही बाहर हो गई थी।
किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
1979 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनीज थे। गोर्डन के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 253 रन निकले।
ICC World Cup 2019 : कहानी पहले वर्ल्ड कप की- 8 टीमों ने लिया हिस्सा, जीतने वाले को मिला इतना पैसा
ICC World Cup 2019 : वर्ल्ड कप मैच में 20 ओवर खेलकर गावस्कर ने बनाए थे जीरो रन
कौन बना हाईएस्ट विकेट टेकर
इंग्लैंड के माइक हेंड्रिक दूसरे वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर बने। माइक ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए।
भारत नहीं जीत पाया एक भी मैच
पहले वर्ल्ड कप की तरह दूसरे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान एस वेंकटराघवन ने संभाली थी। भारत को इस विश्व कप में तीन मैच खेलने को मिले जिसमें तीनों में भारतीय टीम को हार मिली।