ICC World cup 2019 : आखिरी बाॅल से पहले धोनी ने शमी से क्या कहा, जिसके बाद मो.शमी ने ली हैट्रिक
साउथैम्प्टन, (पीटीआई)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। शमी वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। इससे पहले ये कारनामा चेतन शर्मा ने 1987 विश्वकप में किया था। मोहम्मद शमी के लिए ये मुकाम हासिल करना थोड़ा कठिन था, मगर इसे आसान बना दिया एमएस धोनी ने। मैच के बाद शमी ने बताया कि आखिरी बाॅल से पहले धोनी ने आखिर उनसे क्या कहा था। शमी कहते हैं माही भाई ने मुझे आखिरी गेंद याॅर्कर डालने को कहा था। धोनी जानते थे कि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। मेरे पास एक विश्व रिकाॅर्ड बनाने का मौका था और ऐसा ही हुआ।
बता दें मोहम्मद शमी पहले भारतीय वर्ल्डकप कप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया और पहले ही मैच में रिकाॅर्ड बना दिया। शमी कहते हैं, 'अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल होना किस्मत की बात है। मैं हर चुनौती के लिए तैयसारर था। अब जब हैट्रिक मिल गई तो इससे बड़ी खुशी कोई नहीं, क्योंकि वर्ल्डकप में ये कारनामा रोज-रोज नहीं होता।' 29 साल के तेज गेंदबाज शमी आगे कहते हैं, 'मैच के दौरान दोबारा सोचने का समय नहीं मिलता। आपको बस अपने स्किल के मुताबिक प्रदर्शन करना होता है। अगर आप ज्यादा बदलाव करने लगे तो विकेट की बजाए रन बनने शुरु हो जाते हैं।'
शमी ने पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। वह कहते हैं, 'ये एक लंबा सफर है। करीब दो साल पहले चोट के चलते मैं टीम से बाहर हो गया था। धीरे-धीरे मेरा वजन बढ़ने लगा। एक स्पेल के बाद मुझे थकान महसूस होने लगती थी। हालांकि तब मेरी सर्जरी भी हो चुकी थी। उस समय मैंने सोचा अगर क्रिकेट करियर आगे बढ़ाना है तो कुछ अलग करना होगा।' शमी ने अपनी फिटनेस से जुड़ा एक राज भी खोला। वह कहते हैं, 'जब मैं कोई डाइट चार्ट फाॅलो करता हूं तो लोग हंसते हैं। ऐसे में मैं किसी भी तरह का डाइट चार्ट नहीं बनाता लेकिन डाॅक्टरों की सलाह जरूर मानता हूं। मैं मीठा और ब्रेड से बने व्यंजन नहीं खाता।'