आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने के 10 दिन पहले पाक क्रिकेट टीम ने बड़ा बदलाव किया है। वर्ल्ड कप खेलने जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ नए नाम जोड़े गए हैं। इसमें एक तूफानी गेंदबाज भी है जिसने कभी भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।


कानपुर। 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर सभी देश अपनी-अपनी टीम का एलान कर चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी पहले 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया था। मगर अब इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे। सोमवार को पाक बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को अंदर किया तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखा दिया। स्काॅड में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद आमिर का है। बता दें आमिर वही तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्राॅफी में भारतीय तिकड़ी (रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था। फिक्सिंग के चलते बर्बाद हुआ था करियर
पहले विश्व कप टीम से बाहर होने पर आमिर काफी निराश हो गए थे। उन्होंने टि्वटर पर अपनी संवेदनाएं सकारात्मक तरीके से व्यक्त की थी। आमिर ने लिखा था, 'अगर मैं टीम में चुना जाता तो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में मजा आता इंशाअल्लाह। खैर वर्ल्ड कप 2019 के लिए मेरा टीम को हमेशा सपोर्ट रहेगा। वर्ल्ड कप ट्राॅफ हमारे घर ही आएगी, इंशा अल्लाह।' खैर आमिर की ये विश अब पूरी हो गई है और वो वर्ल्ड कप स्काॅड का हिस्सा हैं। 27 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर तो लंबा रहा है मगर उन्हें मैच बहुत कम खेलने को मिले। दरअसल आमिर मैच फिक्सिंग के चलते सालों क्रिकेट से दूर रहे थे। इनके खाते में सिर्फ 50 वनडे हैं जिसमें आमिर ने 60 विकेट अपने नाम किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari