ICC World cup 2019 : भारतीय टीम में शामिल मयंक अग्रवाल 50 की औसत से बनाते हैं रन, गजब हैं इनके रिकाॅर्ड
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पैर के अंगूठे में चोट के चलते सोमवार को विश्वकप से बाहर हो गए। विजय की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें मयंक ने भारत के लिए अभी तक एक भी वनडे नहीं खेला है। अगर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो यह उनका वनडे डेब्यू होगा।पिछले साल किया था टेस्ट में डेब्यू
पहले वनडे का इंतजार कर रहे मयंक अग्रवाल भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक को डेब्यू का मौका मिला था। दिसंबर 2018 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला गया जिसमें मयंक को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। मयंक दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं। मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही मयंक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 43वें क्रिकेटर बन गए थे।
मयंक का टेस्ट डेब्यू काफी शानदार रहा था। मयंक ने पहली पारी में ही 76 रन बनाए थे। इसी के साथ मयंक ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था। बता दें सचिन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। वहीं कोहली ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। धौनी की बात करें तो उन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।फर्स्ट क्लाॅस मैचों में है 50 का औसत
मयंक घरेलू क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मयंक को फर्स्ट क्लॉस क्रिेकेट खेलते हुए छह साल हो गए हैं। इन सालों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 50 मैचों में मयंक ने कुल 3964 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 50.17 का रहा। यही नहीं इस बल्लेबाज के नाम 8 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं एक बार वह नाबाद तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 75 मैचों में 48.71 की औसत से 3605 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल विजय हजारे टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस टूर्नामेंट एक सीजन में वो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2017-18 सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल मैच में 90 रन बनाते ही मयंक इस टूर्नामेंट में अपने 723 रन पूरे कर लिए थे। मयंक से पहले इस टूर्नामेंट में कभी भी किसी बल्लेबाज द्वारा इतने रन नहीं बनाए गए थे। साल 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607 तो वहीं साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।