ICC World Cup 2019 : क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज से कितना पीछे हैं विराट कोहली
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी 72 रन की पारी खेली है। बता दें कि वह वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज से अभी बहुत पीछे हैं। वर्ल्डकप के इतिहास में भारतीय टीम की तरफ से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्डकप में कुल 44 इनिंग्स खेले हैं, जिनमें चार में नाबाद रहे हैं। वर्ल्डकप में सचिन का कुल स्कोर 2278 रहा है। विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ 7 या उससे ज्यादा शतक लगाएइतने पीछे हैं कोहली
अगर विराट कोहली की बात करें तो वह इस मैच के बाद भी स्कोर के मामले में सचिन तेंदुलकर से बहुत पीछे हैं। विराट कोहली ने वर्ल्डकप में कुल 22 पारी खेली हैं, जिनमें से चार में नाबाद रहे हैं। वर्ल्डकप में अभी तक स्कोर 903 है। इसी तरह कोहली क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से अभी 1376 रन से पीछे हैं। इसी तरह विराट कोहली ने अंतरराष्ट्री मैच में अपने 20,000 रन भी पूरे कर लिए हैं और बहुत तेजी से इतना रन बनाने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है।