ICC World Cup 2019 : Ind vs Aus Match Preview, जानें किसके जीतने के चांस हैं ज्यादा
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मैच रविवार को केनिंग्टन ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा
टीम इंडिया ने अब तक कुल 76 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 47 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने कुल 86 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 64 में जीत मिली तो 20 मैच हार गए। इसमें 1-1 मैच टाई और बेनतीजा रहा।क्या रहे हैं विश्व चैंपियनटीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा पांच बार विश्व चैंपियन बनने का रिकाॅर्ड है। कंगारुओं ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीता।
विश्व कप नहीं जीता।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 87 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 57 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 79 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 40 में जीत मिली वहीं 36 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। कंगारुओं ने दो मैच खेले और दोनों में जीत मिली। पहले मैच में अफगानिस्तान फिर वेस्टइंडीज को पटखनी दी। वहीं भारत का इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज हुआ। कोहली एंड टीम ने अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लिया है।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर
प्लेयर रोल | भारत | ऑस्ट्रेलिया |
बल्लेबाज | रोहित शर्मा | डेविड वार्नर |
विराट कोहली | स्टीव स्मिथ | |
एमएस धोनी | एरोन फिंच | |
गेंदबाज | जसप्रीत बुमराह | मिचेल स्टाॅर्क |
कुलदीप यादव | पैट कमिंस | |
युजवेंद्र चहल | एडम जाम्पा |
इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।ICC World Cup 2019 Ind vs Aus Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंगICC World Cup 2019 : Ind vs Aus कोहली के लिए टाॅस जीतना जरूरी, दूसरी पारी में बैटिंग मुश्किलICC World Cup 2019 : Ind vs Aus मौसम रहेगा खुला-खुला, फैंस देख सकेंगे रोमांचक मैचऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्काॅड :
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एरोन फिंच को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में जेसन बेहरेनडाॅर्फ, एलेक्स कैरी, नाॅथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लाॅयन, शाॅन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टाॅर्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा को शामिल किया गया है।