ICC World Cup 2019 Ind vs SA Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को साउथैप्टन में खेला जाना है। भारत टीम इस टूर्नामेंट का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। अफ्रीकी टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है। ऐसे में कोहली एंड टीम प्रोटीज की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेगी। ये मैच साउथैप्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।भारत में इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत में वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। ये मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 HD Hindi चैनल पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड, बांग्ला और मराठी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा।दूरदर्शन पर भी होगा सीधा प्रसारण
अगर आप स्टार चैनल्स के यूजर नहीं है। तो दूरदर्शन चैनल पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।कितने बजे आएंगे मैच
भारत में टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण दोपहर 3 बजे से होगा। हालांकि इंग्लैंड के समय के मुताबिक, ये मैच सुबह 10:30 बजे से शुरु होंगे। भारत में 3 बजे इसलिए प्रसारित होगा क्योंकि भारत का समय इंग्लैंड के समय से 4:30 घंटे आगे चलता है।ICC World Cup 2019 : Ind vs SA मैच, सबसे महंगा टिकट 20 हजार का तो सस्ता 6 हजार मेंICC World Cup 2019 : Ind vs SA मैदान पर छाए रहेंगे बादल, जानें टीम इंडिया पर इसका क्या पड़ेगा असरICC World Cup 2019 : Ind vs SA बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच, जमकर बनेंगे रनऑनलाइन यहां देखिएवर्ल्ड कप 2019 के सारे मैच ऑनलाइन आप हाॅटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में हाॅटस्टार एप जरूर होना चाहिए।