आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने शानदार शतक लगाया। आइए जानें वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ कितने भारतीयों ने सेंचुरी जमाई...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 22वां मैच रविवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाक को 89 रनों से शिकस्त दी। भारत की इस जीत के हीरो हिटमैन रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 140 रन की पारी खेली और वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाजी की यह सबसे बड़ी पारी है। आइए जानें कितने भारतीयों ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी सेंचुरी..सिर्फ दो बल्लेबाज कर पाए ऐसापाक के खिलाफ वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज हैं। इसमें एक रोहित शर्मा तो दूसरे विराट कोहली। रोहित ने जहां मौजूदा विश्वकप में शतक ठोंका वहीं कोहली ने 2015 वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज पाक के खिलाफ वर्ल्डकप सेंचुरी नहीं बना पाया।


सचिन का हाईएस्ट स्कोर 98 रन

भारत के लिए 6 वर्ल्डकप खेलने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर विश्वकप में पाकिस्तान के अगेंस्ट सेंचुरी नहीं लगा पाए। सचिन ने 2003 वर्ल्डकप में सेंचुरियन में पाक के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी। ये उनका हाईएस्ट स्कोर है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्घू ने भी पाक के खिलाफ 93 रन बनाए हैं।सबसे ज्यादा अर्धशतक सचिन के नामसचिन तेंदुलकर के नाम क्रिेकट विश्वकप में पाक के खिलाफ कोई शतक भले न हो,  मगर सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी तेंदुलकर ने ही लगाई हैं। वर्ल्डकप में पाक के अगेंस्ट सचिन के नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं।ICC World cup 2019 : जानें वर्ल्डकप में कितने गेंदबाजों ने पहली गेंद पर लिया विकेट, विजय शंकर पहले भारतीयInd vs Pak ICC World cup 2019 : विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 11 हजार रन, सचिन का तोड़ा रिकाॅर्डवर्ल्डकप में पाक के खिलाफ 5 सबसे बड़ी पारी

खिलाड़ीरन
रोहित शर्मा140
विराट कोहली107
सचिन तेंदुलकर98
नवजोत सिंह सिद्घू93
सुरेश रैना74
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari