ICC World Cup 2019 : 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार रंगीन कपड़ों में रात में खेले गए मैच
कानपुर। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का पांचवां एडीशन साल 1992 में खेला गया था। यह पहला ऐसा वर्ल्ड कप था जिसमें आठ से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। कुल 9 टीमें ये टूर्नामेंट खेली थीं। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल थीं।
कहां हुआ था आयोजन
यह पहला वर्ल्ड कप था जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया। वर्ल्ड के शुरुआती तीन सीजन इंग्लैंड ने होस्ट किए थे, चौथा भारत और पाकिस्तान ने मिलकर टूर्नामेंट को होस्ट किया था। वहीं पांचवां एडीशन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने मिलकर होस्ट किया। इसमें 25 मैच ऑस्ट्रेलिया में जबकि 14 न्यूजीलैंड में खेले गए थे। फाइनल मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला गया।
50-50 ओवर का मैच
जिस वक्त पहला वर्ल्ड कप खेला गया। तब वनडे क्रिकेट 60-60 ओवर का हुआ करता था। मगर 1987 वर्ल्ड कप के बाद सभी मैच 50-50 ओवर के खेले गए। इसी कड़ी में 1992 वर्ल्ड कप के सभी मैच भी 50-50 ओवर के आयोजित किए गए थे।
पहली बार सफेद गेंद का इस्तेमाल
यह पहला वर्ल्ड कप था जिसमें सफेद गेंद का इस्तेमाल हुआ। इसके पहले चार वर्ल्ड कप एडीशंस में लाल गेंद से मैच खेले गए थे। यही नहीं टूर्नामेंट के कुछ मैच डे-नाइट थे।
रंगीन कपड़े पहनकर उतरे मैदान पर
1992 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाड़ी रंगीन कपड़े पहनकर मैदान में उतरे। भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सभी देेशों के प्लेयर कलर्ड ड्रेस पहने हुए थे।
We take a look at some of the standout performers from the tournament, which was won by Pakistan! 🇵🇰🏆
➡️ https://t.co/PzoPKCcFCh pic.twitter.com/smJFETPmVE— Cricket World Cup (@cricketworldcup)
पहली बार नहीं बनाए गए कोई ग्रुप
यह पहला वर्ल्ड कप था जिसमें टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया। दरअसल इस सीजन नौ टीमें हिस्सा ले रही थीं ऐसे में उन्हें बराबर डिवाइड नहीं किया जा सकता था। जिसके चलते राउंड राॅबिन आधार पर टूर्नामेंट खेला गया। इसमें एक टीम को बाकी आठ टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना था।
कैसे तय हुईं फाइनल टीमें
ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया। सभी नौ टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेले। अंक तालिका में टाॅप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। बाद में सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ फाइनल
पांचवें वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को 22 रन से शानदार जीत मिली। इसी के साथ पाक टीम ने पहली बार टाइटल जीता। उस वक्त पाकिस्तान टीम की कमान मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों में थी।
ICC World Cup 2019 : पहली बार 50-50 ओवर का खेला गया 1987 वर्ल्ड कप मैच
ICC World Cup 2019 : जब 3 दिनों तक चला 1979 वर्ल्ड कप का एक मैच, ये रहा था नतीजा
किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
1992 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो थे। क्रो के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 456 रन निकले।
कौन बना हाईएस्ट विकेट टेकर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम पांचवें वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर बने। अकरम ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए।