ICC World cup 2019 : इस सदी में श्रीलंका को वर्ल्डकप में कभी नहीं हरा पाया इंग्लैंड
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में शुक्रवार को लीड्स में खेले गए मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंकाई शेरों को मेजबान देश के खिलाफ वर्ल्डकप में लगातार चली आ रही जीत का रिकाॅर्ड बरकरार रहा। बता दें 21वीं सदी में श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप में इंग्लैंड को कभी जीत नहीं मिली है। श्रीलंकाई शेरों की इस जीत का सिलसिला 2007 वर्ल्डकप से शुरु हुआ था। इसके बाद 2011, 2015 और अब 2019 में श्रीलंका को जीत मिली।
2007 - 2 रन से हार
2007 वर्ल्डकप में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सुपर 8 मुकाबला हुआ था। जिसमें श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 235 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित ओवर में 233 रन ही बना सकी और श्रीलंकाई टीम ने ये मैच 2 रन से जीत लिया।
2011 - 10 विकेट से जीत
2011 वर्ल्डकप में श्रीलंकाई टीम फाइनल तक पहुंची थी। क्वाॅर्टर फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला इंग्लैंड से था। इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 229 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। तब उपुल थरंगा और दिलशान दोनों ने शतक जड़ा था।
✅ 2007
✅ 2011
✅ 2015
✅ 2019
Sri Lanka have beaten England every time they've faced them at men's World Cups this century... and one man has starred in all four wins!#CWC19 | #LionsRoar pic.twitter.com/bNLSFGXZrg
2015 - 9 विकेट से जीत
पिछले वर्ल्डकप में श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों का फिर से मुकाबला हुआ। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 309 रन बनाए जवाब में श्रीलंका ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। उस मैच में थिरिमाने और संगकारा दोनों ने शतक ठोंका था।
2019 - 20 रन से जीत
मौजूदा वर्ल्डकप में श्रीलंका ने अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखा और इस बार मुकाबला 20 रनों से जीता।
वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर
आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है। वहीं श्रीलंका दसवें स्थान पर है। इसके बावजूद श्रीलंकाई शेरों ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
ICC World cup 2019 : मलिंगा के दम पर श्रीलंका ने किया उलटफेर, 20 रन से हारा इंग्लैंड
ICC World cup 2019 : बुमराह ने याॅर्कर मारकर अपनी ही टीम का खिलाड़ी किया घायल
वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा
इंग्लैंड ने अब तक कुल 78 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 45 में उन्हें जीत मिली, तो 31 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 77 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 37 में जीत मिली तो 37 मैच हार गए।