ICC World Cup 2019 : लाॅर्ड्स में विश्व चैंपियन बनने वाली चौथी टीम बनी इंग्लैंड
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को सुपर ओवर के जरिए जीत मिली। 50-50 ओवर टाई रहने के बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम निकाला गया मगर जब ये भी टाई रहा तो इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर ओवर टाई रहने की स्थिति में उस टीम को विजेता घोषित किया जाता है जिसने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई हों। ऐसे में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बना दिया गया।
2019 वर्ल्डकप फाइनल क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स मैदान पर खेला गया। ये इंग्लैंड को होम ग्राउंड है मगर टीम को पिछले 44 सालों में कभी भी फाइनल में जीत नहीं मिली थी मगर इयाॅन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने नया इतिहास रच दिया। इंग्लैंड लाॅर्ड्स में फाइनल जीतने वाली चौथी टीम बन गई।
1999 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से लाॅर्ड्स में हुआ। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए। जवाब में कंगारुओं ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न रहे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में दूसरा विश्व कप आ गया।
दूसरे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स मैदान पर हुआ। इस बार खिताबी मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ, जिसमें कैरेबियाई टीम ने अंग्रेजों को 90 रन से शिकस्त देकर दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल जीता। इसी के साथ वेस्टइंडीज लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई थी।